रिंकू सिंह के बिना भी चैंपियन बनी टीम, मेरठ मैवरिक्स ने जीता UPT20 लीग का खिताब

स्टार कप्तान रिंकू सिंह के बिना भी मेरठ मैवरिक्स ने उत्तर प्रदेश टी20 लीग का खिताब जीत लिया है. लीग के दूसरे सीजन के फाइनल में मेरठ ने कानपुर सुपरस्टार्स को 5 विकेट से हरा दिया और पहली बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया. लखनऊ में शनिवार को खेले गए फाइनल में कानपुर ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 190 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसे मेरठ ने 20वें ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. पूरे सीजन में शानदार बल्लेबाजी करने वाले स्वास्तिक चिकारा ने एक और दमदार पारी खेली, जबकि कप्तान माधव कौशिक ने बेहतरीन पारी खेलते हुए छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई. कानपुर को पिछले साल भी फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.
शौर्य और समीर की विस्फोटक बैटिंग
लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल में कानपुर ने पहले बैटिंग की. उसकी तरफ से शौर्य सिंह और शोएब सिद्दीकी की ओपनिंग जोड़ी ने विस्फोटक शुरुआत की और टीम को 7 ओवर तक ही 70 रनों के पार पहुंचा दिया. आठवें ओवर में 77 के स्कोर पर शौर्य के विकेट के साथ ये साझेदारी टूटी, जिन्होंने सिर्फ 23 गेंदों में 56 रनों की आतिशी पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे. वहीं शोएब 31 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद आए कप्तान समीर रिजवी ने पारी को संभाला और 36 गेंदों में 57 रन (3 चौके, 3 छक्के) बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की बुनियाद रखी. उनके अलावा अंकुर मलिक ने 26 रन बनाए. मेरठ के लिए यश गर्ग ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए लेकिन वो इस दौरान काफी महंगे भी साबित हुए. अपने 4 ओवरों में उन्होंने 47 रन खर्चे. वहीं टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 24 विकेट लेने वाले लेग स्पिनर जीशान अंसारी एक बार फिर बेहतरीन गेंदबाजी करते दिखे, जिसमें उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 20 रन दिए और शौर्य का विकेट हासिल किया था.
स्वास्तिक का जवाबी हमला
इसके जवाब में मेरठ की शुरुआत बेहद खराब रही और दूसरी गेंद पर ही ओपनर अक्षय दुबे आउट हो गए. उन्हें आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले बाएं हाथ के पेसर मोहसिन खान ने बोल्ड किया. वहीं उवैश अहमद भी सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन इस दौरान स्वास्तिक चिकारा का विस्फोटक अंदाज जारी रहा. पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 42 छक्के जमाने वाले चिकारा ने फिर वही अंदाज दिखाया और टीम को 100 रनों 10वें ओवर तक ही 100 रन के पार पहुंचा दिया. इस दौरान उन्होंने अपना चौथा अर्धशतक जमाया. यहीं पर 11वें ओवर में मुकेश कुमार ने उनका विकेट हासिल कर बड़ा झटका दिया. चिकारा ने सिर्फ 31 गेंदों में 62 रन बनाए, जिसमें 5 छ्क्के और 3 चौके शामिल थे.
कप्तान कौशिक ने छक्का मारकर दिलाई जीत
हालांकि कप्तान माधव कौशिक दूसरे छोर से टिके हुए थे और दिव्यांश राजपूत के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य की ओर ले जा रहे थे. दोनों के बीच अच्छी साझेदारी हो रही थी लेकिन तभी 17वें ओवर की पहली गेंद पर मोहसिन ने दिव्यांश को आउट कर दिया. हालांकि कप्तान माधव डटे रहे और तेजी से अपना अर्धशतक पूरा किया. आखिर में उनके साथ रितिक वत्स ने कुछ बड़े शॉट्स लगाकर टीम को खिताब तक पहुंचाया. कप्तान कौशिक ने 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का जमाकर टीम को जीत दिलाई. वो सिर्फ 43 गेंदों में 69 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को जिताकर ही वापस लौटे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *