रिंकू सिंह ने इस बड़ी खुशखबरी के बाद ऋतुराज को दी शाबाशी, जो पिछले साल नहीं हुआ वो इस बार होगा
रिंकू सिंह को बड़ी खुशखबरी मिली है. ये खुशखबरी उनके लिए UP T20 लीग से आई है. दरअसल, दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी का हिस्सा बनने के बाद से रिंकू सिंह तो अब UP T20 लीग में खेल नहीं रहे. लेकिन, उनकी टीम मेरठ मारवरिक्स अपने खेल के स्तर को बरकरार रखे है. उसी का नतीजा है कि UP T20 लीग के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम भी बनी है. टीम को फाइनल का टिकट दिलाने में मेरठ मारवरिक्स के बल्लेबाज ऋतुराज शर्मा की बड़ी भूमिका रही है, जिन्हें रिंकू सिंह ने खूब शाबाशी दी है.
UP T20 लीग के फाइनल में मेरठ मावरिक्स
11 सितंबर को खेले प्लेऑफ के पहले मैच यानी क्वालिफायर वन में मेरठ मावरिक्स ने लखनऊ फालकंस को 9 रनों से हराया. इस जीत के साथ रिंकू सिंह की टीम मेरठ मारवरिक्स फाइनल में पहुंच गई, जो कि उनके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं. वहीं हार के बाद लखनऊ फालकंस अब फाइनल के टिकट के लिए क्वालिफायर 2 में एलिमिनेटर मैच के विजेता यानी कि कानपुर सुपर स्टार्स की चुनौती का सामना करेगी.
ऋतुराज शर्मा ने 36 गेंदों पर जमा दिया रंग
क्वालिफायर वन मुकाबले में मेरठ मारवरिक्स ने पहले बैटिंग की थी. उसने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट पर 153 रन बनाए थे. जवाब में लखनऊ फालकंस 19.5 ओवर में 144 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. मेरठ मारवरिक्स को फाइनल का टिकट दिलाने वाली इस जीत में ऋतुराज शर्मा की 36 गेंदों पर खेली आतिशी पारी का रोल बड़ा अहम रहा. उन्होंने 36 गेंदों पर 150 की स्ट्राइक रेट से 4 छक्के और 2 चौके की मदद से 54 रन बनाए.
कप्तान के साथ साझेदारी, फाइनल के टिकट से यारी
इस विस्फोटक पारी को खेलने के अलावा ऋतुराज ने रिंकू सिंह के जाने के बाद क्वालिफायर वन में कप्तानी कर रहे माधव कौशिक के साथ शानदार अर्धशतकीय साझेदारी भी की. माधव कौशिक ने 43 गेंदों का सामना कर 2 छक्के के साथ 52 रन बनाए. दोनों के बीच 96 रन की पार्टनरशिप हुई.
रिंकू सिंह ने ऋतुराज को दी शाबाशी
अब जब इस प्लेऑफ मैच से बाहर रिंकू सिंह ने UP T20 लीग में अपनी टीम के खिलाड़ियों को इतना कुछ करते देखा तो वो उन्हें शाबाशी देने से खुद को रोक नहीं पाए. रिंकू सिंह ने ऋतुराज की इनिंग अपनी इंस्टा स्टोरी में पोस्ट की और लिखा वेलडन मेरे भाई.
जो पिछले साल नहीं हुआ इस बार होगा
खैर, फाइनल का टिकट मिल गया. रिंकू सिंह की शाबाशी भी हो गई. लेकिन काम अभी पूरा नहीं हुआ. वो काम जो पिछले साल अधूरा रह गया था, मेरठ मारवरिक्स के सामने इस साल पूरा करने की चुनौती है. अच्छी बात ये है कि वो UP T20 लीग 2024 के फाइनल में हैं. पिछली बार वो फाइनल में हार गए थे और रनरअप रहे थे. इस बार मेरठ मारवरिक्स की टीम ने पिछली बार की कसक को दूर किया तो रिंकू सिंह को जाहिर सी बात है और ज्यादा खुशी मिलेगी. UP T20 लीग 2024 का फाइनल मुकाबला 14 सितंबर को है.