रिंकू सिंह बनेंगे टीम इंडिया के नए ओपनर? बांग्लादेश सीरीज से पहले दिग्गज का बड़ा बयान

भारत और बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एक युवा टीम इस सीरीज में खेलती हुई नजर आएगी. लेकिन सीरीज से पहले टीम मैनेजमेंट को एक बड़े सवाल का जवाब ढूंढना है. दरअसल, इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के स्क्वॉड में रेगुलर ओपनर के तौर पर सिर्फ अभिषेक शर्मा का ही नाम शामिल है. ऐसे में अभिषेक शर्मा के साथ कौन पारी की शुरुआत करेगा, ये फिलहाल सबसे बड़ा सवाल है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम ने इस मुद्दे पर एक बड़ा बयान दिया है.
सबा करीम ने दिया खास सुझाव
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम बांग्लादेश के खिलाफ रिंकू सिंह को ओपनिंग करते हुए देखना चाहते हैं. सबा करीम ने अभिषेक शर्मा के साथ रिंकू सिंह को ओपनिंग के लिए चुना है. बता दें, रिंकू सिंह फिनिशर की भूमिका निभाते हैं. लेकिन सबा करीम का मानना है कि रिंकू को ज्यादा गेंदें नहीं मिलती, अगर उन्हें ऊपर मौका मिलेगा तो वह ज्यादा योगदान दे सकते हैं.
सबा करीम ने जियो सिनेमा पर बात करते हुए कहा, ‘इसकी काफी संभावना है कि हम भारत के लिए ओपनिंग करते हुए अभिषेक शर्मा के साथ रिंकू सिंह को देखें. रिंकू को जो भी मौका मिले हैं, वह छठे या सातवें नंबर पर आया है और उन्हें मुश्किल से कुछ गेंदें खेलने के लिए मिली हैं. ध्यान रहे रिंकू एक कंपलीट प्लेयर हैं. अगर उन्हें और मौके मिले, गेंदें खेलने को मिलें, तो वह टीम के लिए और ज्यादा योगदान दे सकते हैं. इसलिए इस संयोजन के होने की प्रबल संभावना है.’
संजू सैमसन भी एक बड़े दावेदार
इस सीरीज में अभिषेक शर्मा के साथ संजू सैमसन भी ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 5 टी20 मैचों में भी ओपनिंग की है. इस दौरान संजू सैमसन सिर्फ 105 रन ही बना चुके हैं, जिसमें 77 रन की पारी भी शामिल है, जो उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ खेली थी. टीम इंडिया ने पिछली टी20 सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेली थी. इस सीरीज के एक मुकाबले में संजू बतौर ओपनर ही खेले थे. हालांकि उस मैच में वह बिना खाता खोले आउट हो गए थे. टीम इंडिया के इस स्क्वॉड में संजू सैमसन के अलावा जितेश शर्मा भी मौजूद हैं, जिन्हें बतौर ओपनर आजमाया जा सकता है.
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *