रिकॉर्ड बनाने के बाद भी गोल्ड से पीछे है शेयर बाजार, 6 महीने में किसने कराई कितनी कमाई

शेयर बाजार अपने पीक पर पहुंच गया है. बुधवार को सेंसेक्स 80 हजार तो निफ्टी 24300 अंकों को पार कर गया है. उसके बाद भी कमाई कराने के मामले शेयर बाजार गोल्ड से काफी पीछे छूट गया है. खास बात तो ये है कि गोल्ड अभी भी अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 3 फीसदी सस्ता है. वास्तव में कैलेंडर ईयर की पहली छमाही खत्म हो चुकी है. इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने निवेशकों को करीब 10 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं दूसरी ओर गोल्ड ने निवेशकों को 13 फीसदी से ज्यादा की कमाई कराई है. खास बात तो ये है कि बीते पांच सालों की पहली छमाही में गोल्ड ने 4 बार पॉजिटिव रिटर्न दिया है. जबकि निफ्टी सिर्फ 3 बार ही पॉजिटिव रिटर्न दे सका है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर गोल्ड और शेयर बाजार के आंकड़ें पहली छमाही में किस तरह के देखने को मिल रहे हैं.
गोल्ड या शेयर बाजार किसने किया बेड़ा पार
पहले बात शेयर बाजार की करें तो मौजूदा कैलेंडर ईयर की पहली छमाही में शेयर बाजार ने कई रिकॉर्ड कायम किए. जहां सेंसेक्स ने निवेशकों को 9.40 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं दूसरी ओर निफ्टी ने निवेशकों को 10.48 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर बात गोल्ड की करें तो निवेशकों को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों से ज्यादा कमाई कराई है. आंकड़ों के अनुसार पिछले साल के आखिरी कारोबारी दिन गोल्ड के दाम 63,203 रुपए प्रति दस ग्राम थे, जो कि जून के आखिरी कारोबारी दिन 71,582 रुपए पर पहुंच गए थे. इसका मतलब है कि गोल्ड ने निवेशकों को 6 महीनों में 13.25 फीसदी का रिटर्न दिया है.
5 साल में किसने मारीद बाजी
पिछले पांच सालों में गोल्ड और निफ्टी के पहली छमाही के प्रदर्शन की तुलना करें तो गोल्ड यहां भी बाजी मारता हुआ दिखाई दे रहा है. 2019 से लेकर 2023 के बीच, सोने का रिटर्न चार मौकों पर पॉजिटिव देखने को मिला है. 2020 में सबसे ज्यादा रिटर्न (13.71%) और 2022 में सबसे कम (0.59%) रहा। साल 2021 में गोल्ड की कीमत में 3.63 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी.
इसके विपरीत, निफ्टी ने तीन मौकों 2019, 2021 और 2023 की पहली छमाही में पॉजिटिव रिटर्न दिया है. वहीं दूसरी ओर साल 2022 में निफ्टी ने पूरे साल 12 फीसदी का रिटर्न दिया, जो साल 2019 से 2023 के बीच सबसे ज्यादा था. वहीं साल 2020 में कोविड महामारी की वजह से मार्च के महीने में निफ्टी में 15 फीसदी का नुकसान हुआ था. जबकि साल 2022 के पहले हाफ में निफ्टी को 9 फीसदी का नुकसान उठाना पड़ा था.
लाइफ टाइम हाई से 3 फीसदी नीचे गोल्ड
अगर बात गोल्ड की करें तो मौजूदा समय में गोल्ड के दाम करीब 3 फीसदी नीचे देखने को मिल रहे हैं. 20 मई को गोल्ड के दाम 74,777 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ लाइफ टाइम पर चले गए थे. बुधवार को गोल्ड के दाम 72,573 रुपए के साथ दो हफ्तों के हाई पर पहुंच गए हैं. इसका मतलब है कि गोल्ड लाइफ टाइम हाई से 2,204 रुपए सस्ता मिल रहा है.
वैसे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर बुधवार को गोल्ड 849 रुपए की तेजी के साथ 72,403 रुपए पर बंद हो गया. वैसे बुधवार को गोल्ड 71,713 रुपए पर ओपन हुआ था और कारोबारी सत्र के दौरान 71,685 रुपए के साथ दिन के लोअर लेवल पर भी पहुंचा. जानकारों की मानें तो गोल्ड की कीमत साल के अंत में 78,000 रुपए के लेवल पर पहुंच सकती है.
रिकॉर्ड लेवल पर बाजार
वहीं दूसरी ओर शेयर बाजार बुधवार को रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुआ. सेंसेक्स 545.34 अंकों की तेजी के साथ 79,986.80 अंकों पर बंद हुआ. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 80,074.30 अंकों के साथ लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया. दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंल का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 163 अंकों की तेजी के साथ 24,286.50 अंकों पर बंद हुई. वैसे कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 24,309.15 अंकों के साथ लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गई थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *