रिलायंस की AGM से पहले मुकेश अंबानी ने बांट दिए 351 करोड़ रुपए, इनको किया मालामाल

दुनिया के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की आज एजीएम होने वाली है. AGM में मुकेश अंबानी रिलायंस के 35 लाख शेयर होल्डर्स को बड़ा तोहफा दे सकते हैं. लेकिन AGM से पहले भी मुकेश अंबानी ने 351 करोड़ बांट दिए हैं. मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल ने पिछले वित्तीय वर्ष में 15 वरिष्ठ अधिकारियों को 351 करोड़ रुपये के ईसॉप्स दिए हैं. इस बात कि जानकारी रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज को दाखिल किए गए दस्तावेजों में दी गई है.
जानकारी के मुताबिक कंपनी ने अपने टॉप अधिकारियों को 796.5 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 10 रुपये के 4.417 मिलियन शेयर बांटे हैं. आज होने वाली AGM में रिलायंस रिटेल के आईपीओ की चर्चा भी मुख्य विषय है. माना जा रहा है कि कंपनी के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी रिटेल और टेलिकॉम बिजनेस की लिस्टिंग की घोषणा AGM में कर सकते हैं.
AGM में आईपीओ का हो सकता है ऐलान
रिलायंस ने अपने रिटेल बिजनेस की लिस्टिंग के लिए अभी कोई घोषणा नहीं की है लेकिन विश्लेषकों को उम्मीद है कि अगले दो वर्षों में कंपनी का आईपीओ लॉन्च किया जाएगा. आज होने वाली AGM में इसकी चर्चा होगी. रिलायंस रिटेल ने डायरेक्टर वी सुब्रमण्यम, ग्रॉसरी रिटेल के चीफ एग्जीक्यूटिव दामोदर मल्ल, फैशन और लाइफस्टाइल बिजनेस के प्रेसिडेंट और चीफ एग्जीक्यूटिव अखिलेश प्रसाद, इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल के प्रेजिडेंट और चीफ एग्जीक्यूटिव कौशल नेवरेकर, ग्रुप के चीफ बिजनेस ऑपरेशंस अश्विन खासगीवाला और फैशन ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म अजियो के चीफ एग्जीक्यूटिव विनीत नायर को ईएसओपी दिए हैं.
साथ ही रिलायंस रिटेल ने ग्रॉसरी रिटेल और जियोमार्ट के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर कामदेव मोहंती, स्ट्रैटजी और प्रोजेक्ट्स के प्रमुख प्रतीक माथुर, रिलायंस ट्रेंड्स के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर विपिन त्यागी और एफएमसीजी बिजनस के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अधिकारी केतन मोदी को भी ईएसओपी दिए हैं.
कैसा रहा मुनाफा?
इस बारे में रिलायंस रिटेल ने ईटी के ईमेल प्रश्नों का उत्तर नहीं दिया. बिजनेस इंटेलिजेंस फर्म ऑल्टइंफो के फाउंडर मोहित यादव ने कहा कि रिलायंस रिटेल का 796.50 रुपये प्रति शेयर का ईएसओपी आवंटन शेयर के अंकित मूल्य से 7865% प्रीमियम दिखाता है. रिलायंस रिटेल देश की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी है. कंपनी का रेवेन्यू पिछले वित्त वर्ष में 15% से अधिक बढ़ोतरी के साथ 258,388 करोड़ रुपये रहा जबकि नेट प्रॉफिट 26% बढ़कर 8,875 करोड़ रुपये हो गया. आरआईएल की सहायक कंपनी और रिलायंस रिटेल की होल्डिंग कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स ने वित्त वर्ष 2024 में इक्विटी के रूप में 4,330 करोड़ रुपये और ऋण के रूप में 14,839 करोड़ रुपये डाले.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *