रिहाना के बाद कैटी पेरी का जलवा, 7500 करोड़ी क्रूज पर अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में दी धामकेदार परफॉर्मेंस

गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का पहला प्री-वेडिंग फंक्शन करने के बाद अब इस कपल की दूसरी प्री-वेडिंग पार्टी हो रही है. 29 मई को इसकी शानदार शुरुआत की गई. शुरुआत इटली के फ्रांस में एक क्रूज पर डिनर के साथ की गई. इस खास मौके पर बॉलीवुड से लेकर बिजनेस की दुनिया तक की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. पिछली बार मुकेश अंबानी ने इंटरनेशनल पॉप सिंगर रिहाना को प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए इंवाइट किया था. दूसरे प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए अब कैटी पेरी को बुलाया गया है.
प्री-वेडिंग 1 जून, 2024 को इटली के पोर्टोफिनो में खत्म होगा. पॉप स्टार कैटी पेरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तरफ छाया हुआ है. वीडियो में क्रूज पर पॉप सिंगर धमाकेदार परफॉर्मेंस देती हुई नजर आ रही हैं. सिल्वर कलर के शाइनिंग आउटफिट में कैटी पेरी गजब ढाती हुई नजर आ रही हैं. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट इस प्री-वेडिंग फंक्शन में हर किसी की निगाहें उन्हीं पर टिकी हैं.

ONE LAST TIME
Katy Perry durante performance de Firework no pre-wedding de Anant Ambani e Radhika Merchant’s em Cannes. pic.twitter.com/fOnSyF3TeW
— Katy Na Web (@katynaweb) June 1, 2024

पॉप सिंगर की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. उनके इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैटी पेरी के साथ मंच पर बड़ी टीम भी मौजूद है. फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, कैटी पेरी ने अपनी इस परफॉर्मेंस के लिए 5 मिलियन डॉलर चार्ज किए हैं. जिसे इंडियन करेंसी में कंवर्ट करें तो ये लगभग 45 करोड़ रुपये के करीब बैठेगा.

The fireworks during Katy Perrys performance in Cannes, France. pic.twitter.com/zZ3yPRrEkB
— Katy Perry Today (@todaykatyp) June 1, 2024

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के दूसरे प्री-वेडिंग फंक्शन से बैंड बैकस्टीट बॉयज़ की परफॉर्मेंस का वीडियो भी सामने आया था. इस बैंड ने अंबानी परिवार के खास दिन को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. बॉलीवुड स्टार्स भी इस बिग प्री-वेडिंग फंक्शन को खूब इंजॉय कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन के वीडियो के सामने आने का सिलसिला लगातार जारी है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *