रुपये-पैसे नहीं, एक महिला अपने पार्टनर से सबसे पहले चाहती है ये 5 चीजें
पति-पत्नी का रिश्ता हो या फिर लव लाइफ दोनों ही ही प्यार के अलावा भी लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप के लिए कई और चीजें भी जरूरी होती हैं. फिलहाल आजकल काफी देखने में आता है…महिलाओं को लेकर लोगों की सोच रहती है कि एक महिला को लग्जरी लाइफ देकर खुश रखा जा सकता है, लेकिन चीजें असल में इसके उलट होती हैं. एक महिला को अपने लव पार्टनर या हस्बैंड से पैसे नहीं बल्कि वह अपने पार्टनर से कई और उम्मीदें करती है और अगर जो पुरुष इन चीजों को बेहतर तरीके से समझ लेता है तो उसका रिश्ता लंबे समय तक मजबूत बना रहता है.
रिलेशनशिप को चलाने के लिए एक-दूसरे के लिए मन में फीलिंग्स होना ही काफी नहीं होता है, बल्कि रिश्ते को लॉन्ग टर्म तक ले जाने और हमेशा मजबूत बनाए रखने के लिए कई उतार-चढ़ाव पार करने होते हैं और इस दौरान पार्टनर को एक-दूसरे से जुड़ी कई बातों को जानना समझना होता है. ऐसे में अगर आप किसी से प्यार करते हैं या फिर शादीशुदा हैं तो जान लें कि आपकी लेडी लव को आपसे क्या-क्या उम्मीद हो सकती हैं.
प्यार के बाद सबसे जरूरी चीज
रिश्ते को आगे बढ़ाने और मजबूत बनाए रखने के अलावा सम्मान सबसे जरूरी चीज होती है और हर पत्नी या गर्लफ्रेंड यह उम्मीद करती है कि उसका पार्टनर सम्मान दे. इसमें बहुत छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखना होता है, जैसे अपने बीच की पर्सनल बातें दूसरों के साथ शेयर न करना. दूसरों के सामने अपने पार्टनर से जोर से या गुस्से में बात न करना.
पार्टनर से चाहती हैं इमोशनल सपोर्ट
महिलाएं अपने पार्टनर से इमोशनल सपोर्ट की उम्मीद करती हैं. जैसे दिनभर की बातें, खुशी, गम अपने पार्टनर के साथ शेयर करना. सीधे शब्दों में कहा जाए तो महिलाएं अपने पार्टनर में एक ऐसा दोस्त चाहती हैं जिससे वह अपनी हर बात खुलकर शेयर कर पाएं और वीक टाइम में भी वह उनका सपोर्ट करें.
पार्टनर का चाहती हैं वक्त
लड़कियां अपने पार्टनर का वक्त चाहती हैं, इसका मतलब ये नहीं है कि आप उन्हें महंगी जगहों पर घुमाने लेकर जाएं. वह बस चाहती हैं तो ये कि ऐसा वक्त हो जहां आप और वह साथ में ढेर सारी बातें कर सकें. एक लॉन्ग ड्राइव पर जा सके. एक साथ कहीं गोलगप्पे या आइसक्रीम खाना जैसी छोटी चीजें भी महिलाओं के लिए काफी होती हैं.
जो आगे बढ़ने में करे मदद
पुरुषों की तरह ही ज्यादातर महिलाएं भी वर्किंग हैं और वह उम्मीद करती हैं कि उनका पार्टनर आगे बढ़ने में उनका सपोर्ट करे. अक्सर देखने में आता है कि कई बार लड़कियों को अपने सपने, अपनी जॉब सिर्फ इसलिए छोड़नी होती है कि उनकी शादी हो रही है और पार्टनर को ये नहीं पसंद कि उनकी वाइफ कोई काम करे. अगर आप उन पुरुषों में से हैं जो महिलाओं को आगे बढ़ने में सपोर्ट करते हैं तो आपका रिश्ता बेहतरीन होने वाला है.
घर की जिम्मेदारियों में बंटाए हाथ
एक महिला के लिए घर के कामों से कभी छुट्टी नहीं होती है और अगर वह वर्किंग भी है तब भी घर की जिम्मेदारी उसपर ज्यादा होती है. ऐसे में महिलाएं चाहती हैं कि उनका पार्टनर घर की जिम्मेदारियों में ज्यादा नहीं या बराबर नहीं तो कम से कम थोड़ा हाथ बंटाए.