रूसी होगी छूमंतर…बाल होंगे लंबे, जावेद हवीब की बताई ये 2 चीजें लगाएं
स्कैल्प पर डैंड्रफ की समस्या से तो हर कोई कभी न कभी दो-चार होता ही है, इससे न सिर्फ शर्मिंदा होना पड़ सकता है, बल्कि बाल भी कमजोर होकर झड़ने लगते हैं. स्कैल्प पर डैंड्रफ जमा होने पर अगर ध्यान न दिया जाए तो इसका फंगल इंफेक्शन में बदलने का डर भी रहता है, जिससे आपके बालों को बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता है और तेजी से हेयर फॉल होने लगता है. फंगल इंफेक्शन सही होने में भी काफी वक्त लेता है, जिसके लिए आपको लगातार ट्रीटमेंट करवाना पड़ सकता है.
डैंड्रफ से निजात पाने और जड़ों से बालों को मजबूत बनाने के लिए आपने अब तक कई तरह के नुस्खे या फिर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया होगा. अगर आपको इन सबके बावजूद फायदा नहीं मिल रहा है तो जावेद हबीब ने अब इससे छुटकारा पाने और बालों को हेल्दी बनाने के लिए रेमेडी बताई है, जिसे आप ट्राई कर सकते हैं.
बालों में डैंड्रफ की वजह
दरअसल बालों में डैंड्रफ की दो वजह हो सकती हैं, एक अगर आप बालों को कम शैंपू करते हैं तो स्कैल्प से एक्स्ट्रा ऑयल निकलने लगता है, जिस वजह से ऑयली डैंड्रफ हो जाती है. इसके अलावा पानी न पीना और बहुत ज्यादा शैंपू करना भी ड्राई स्कैल्प और डैंड्रफ की वजह बनता है.
आपको चाहिए होंगे बस ये दो इनग्रेडिएंट्स
आपका सिर में बहुत ज्यादा डैंड्रफ रहती है और आप इससे काफी परेशान हो चुके हैं तो जावेद हबीब कहते हैं कि लंबे और डैंड्रफ फ्री बाल चाहिए तो आपको सिर्फ दो चीजें चाहिए होंगी, एक सूखी हुई अदरक का का पाउडर और दूसरा नारियल का तेल. दरअसल अदरक में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं और नारियल तेल बालों और स्कैल्प को नरिश करता है.
इस तरह अप्लाई करें रेमेडी
जावेद हबीब के मुताबिक, बालों से डैंड्रफ हटाने के लिए अदरक का पाउडर आपको एक चम्मच लेना होगा और फिर इसमें कम से कम तीन चम्मच नारियल का तेल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को अपने स्कैल्प यानी बालों की जड़ों की त्वचा पर लगाएं. इससे कुछ ही दिनों में आपको डैंड्रफ से छुटकारा मिलने लगेगा और बाल भी हेल्दी बनेंगे.
View this post on Instagram
A post shared by Jawed Habib (@jh_hairexpert)
कितनी बार ट्राई करनी है ये रेमेडी
जावेद हबीब कहते हैं कि ये हेयर रेमेडी महीने में दो बार दोहराना है और इस पेस्ट को स्कैल्प पर लगाने के बाद कम से कम दस मिनट के लिए छोड़ दें और फिर बालों में शैंपू कर लें. इस तरह से बाल हेल्दी बन जाएंगे.