रूस में महसूस किए गए 7 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके, सुनामी की चेतावनी जारी
रूस में रविवार को रिएक्टर स्केल पर 7 तीव्रता का भूकंप आया. संयुक्त राज्य भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण के अधिकारियों के मुताबिक भूकंप का केंद्र पूर्वी कामचटका प्रायद्वीप का तट था. वहीं भूकंप के झटके इतने तेज थे कि सुनामी की चेतावनी भी जारी कर दी गई है.
बता दें कि संयुक्त राज्य भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण के अधिकारियों के मुताबित यह भूकंप सुबह सात बजे के बाद आया. इसका केंद्र पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की शहर से लगभग 90 किलोमीटर पूरब में लगभग 50 किलोमीटर की गहराई पर था.
दरअसल रविवार यानी आज सुबह रूस में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7 मापी गई. वहीं इसकी तीव्रता देखते हुए अमेरिका ने सुनामी का भी अलर्ट जारी कर दिया है. इस भूकंप का केंद्र पूर्वी कामचटका प्रायद्वीप पर था.
खबर अपडेट की जा रही है…