रूस में लापता Mi-8 हेलिकॉप्टर का मलबा मिला, आखिरी बार यहां हुआ था संपर्क, 19 यात्री और तीन क्रू मेंबर थे सवार

Russia Missing Helicopter: रूस के सुदूर पूर्व में लापता हेलीकॉप्टर का मलबा रविवार को मिल गया. हालांकि, हेलीकॉप्टर में सवार यात्रियों और चालक दल के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. शनिवार को रूस का Mi-8T हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया था. विमान में 19 यात्री और चालक दल के तीन सदस्य सवार थे.
रूसी Mi-8 हेलीकॉप्टर ने कामचटका क्षेत्र में वाचकज़ात्स ज्वालामुखी के पास स्थित बेस से निकोलेवका के लिए उड़ान भरी थी. वहीं, उड़ान भरने के कुछ देर बाद हेलीकॉप्टर गायब हो गया और चालक दल से संपर्क टूट गया. कामचटका क्षेत्र के आपातकालीन स्थिति मंत्री सर्गेई लेबेदेव ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.
इस जगह हुआ था हेलीकॉप्टर से अंतिम बार संपर्क
रूसी आपातकालीन मंत्रालय ने टेलीग्राम के जरिए लापता हेलीकॉप्टर के मलबे की खोज की सूचना दी है. मंत्रालय ने टेलीग्राम पर लिखा, ‘हवाई सर्वेक्षण करके लापता हेलीकॉप्टर का मलबा ढूंढ लिया गया है. यह उस स्थान के पास 900 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जहां से इसका अंतिम बार संपर्क हुआ था.’ हेलीकॉप्टर में सवार लोगों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
रूस की संघीय वायु परिवहन एजेंसी ने पहले एक बयान में हेलीकॉप्टर के लापता होने की पुष्टि की थी. एजेंसी ने कहा था कि एमआई-8 हेलीकॉप्टर शनिवार को कामचटका क्षेत्र में वाचकाजात्स ज्वालामुखी के करीब से उड़ा था, लेकिन निर्धारित गंतव्य तक नहीं पहुंच पाया. उसने कहा कि उसका मानना ​​है कि विमान में 19 यात्री और चालक दल के तीन सदस्य सवार थे.
आसपास की बस्तियों में बचाव दल किए गए तैनात
रूस के इस सुदूर पूर्वी क्षेत्र में विमान दुर्घटनाएं आम बात हैं. यह एक वनाच्छादित क्षेत्र और बहुत कम आबादी वाला इलाका है. इस क्षेत्र में मौसम हमेशा खराब रहता है. रेस्क्यू अभियान में मदद के लिए वचकाजात और ज्वालामुखी के आसपास की बस्तियों में बचाव दल तैनात किए गए हैं. एक समिति भी बनाई गई है, जो हवाई परिवहन से संबंधित धारा 263 के तहत घटना की जांच कर रही है. Mi-8T 1960 के दशक में डिजाइन किया गया एक ट्विन-इंजन हेलीकॉप्टर है.
ये भी पढ़ें- बंधकों की हत्या पर क्या बोले नेतन्याहू? हमास पर फिर लगाया आरोप..

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *