रूस-यूक्रेन की बीच तेज हो गई जंग, यूक्रेनी सेना ने पोक्रोवस्क खाली करने का दिया आदेश
पूर्वी यूक्रेन के शहर पोक्रोवस्क के सैन्य अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की कि वो इलाके को खाली करने के कार्य में तेजी लाएं, क्योंकि रूसी सेना तेजी से उस स्थान पर पहुंच रही है, जो महीनों से युद्ध में मॉस्को का प्रमुख लक्ष्य रहा है.
लोगों से जल्द से जल्द बाहर निकलने का आह्वान ऐसे समय में किया गया है, जब यूक्रेन की सेना सीमा पार कर कुर्स्क क्षेत्र में साहसिक घुसपैठ करके रूस की सेना का ध्यान उसकी (रूस की) जमीन की ओर केन्द्रित करने का प्रयास कर रही है.
यूक्रेन ने उठाया जोखिम
क्षेत्र को खाली करने की हड़बड़ी यह भी दर्शाती है कि यूक्रेन ने रूस पर हमला करके युद्ध को आगे बढ़ाने के लिए बहुत बड़ा जोखिम उठाया है. यूक्रेन ने कुर्स्क क्षेत्र में हमले की शुरुआत छह अगस्त को की थी.
रूसी हमले का दबाव
यह हमला ढाई साल से चल रहे संघर्ष की गतिशीलता को बदलने का एक साहसिक प्रयास था, लेकिन यह यूक्रेन की कमजोर रक्षापंक्ति के रूसी हमले के दबाव को झेलने पर निर्भर करेगी. रूसी सेना को वसंत ऋतु के बाद से ही पूर्वी यूक्रेन के डोनेत्स्क इलाके में युद्धक्षेत्र में गति और बेहतर ताकत प्राप्त हो गई है.
हाल के हफ्तों में पोक्रोवस्क के आसपास डोनेत्स्क क्षेत्र को (नागरिकों को बाहर निकाल) खाली कराना जरूरी हो गया है. पोक्रोवस्क के अधिकारियों ने शुक्रवार को एक टेलीग्राम पोस्ट में कहा कि रूसी सैनिक तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं.
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दी चेतावनी
हर गुजरते दिन के साथ निजी सामान इकट्ठा करने और सुरक्षित क्षेत्रों के लिए निकलने का समय कम होता जा रहा है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने गुरुवार को चेतावनी दी थी कि पोक्रोवस्क और डोनेत्स्क क्षेत्र के अन्य निकटवर्ती शहर सबसे तीव्र रूसी हमलों का सामना कर रहे हैं.