रेप केस: ममता बुलाएं इमरजेंसी कैबिनेट मीटिंग, कोलकाता CP को हटाएं… CM को गवर्नर का फरमान
कोलकाता में लेडी डॉक्टर की रेप-मर्डर मामले की न्याय की मांग को लेकर पूरे राज्य में प्रदर्शन के बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फरमान जारी किया है. राज्यपाल ने रविवार को सीएम से तत्काल आपातकालीन कैबिनेट बैठक बुलाकर इस पर चर्चा करने का निर्देश दिया.
इसके साथ ही गवर्नर बोस ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निर्देश दिया है कि वह लोगों की मांग पर कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल को हटाने का निर्णय करें.
बता दें कि नौ अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर की कथित रूप से रेप और मर्डर कर दी गई थी. वारदात की जांच पहले कोलकाता पुलिस और अब सीबीआई कर रही है, लेकिन वारदात के एक माह के बाद अभी तक मुख्य आरोपी संजय रॉय के अतिरिक्त किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, जबकि कोलकाता की बेटी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर पूरे राज्य में प्रदर्शन जारी है.
सरकार अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकती: राज्यपाल
पीटीआई सूत्रों के अनुसार राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मांग की है कि मृतक महिला डॉक्टर के लिए न्याय की लोगों की मांग पर चर्चा करने के लिए वह तत्काल आपातकालीन कैबिनेट बैठक बुलायें.
राज्यपाल सीवी आनंद बोस का कहना है कि ममता बनर्जी की सरकार अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकती हैं.राज्य में परेशान करने वाले घटनाक्रम पर मुख्यमंत्री चुप नहीं रह सकती हैं.
फिलहाल खबर अपडेट की जा रही है