रॉकेट बने शराब बनाने वाली कंपनी के शेयर, 1 लाख एक साल में बन गए 8 लाख से ज्यादा

अगर आप भी शराब पीने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. दरअसल, दुनिया की बेस्ट व्हिस्की इंद्री बनाने वाली कंपनी पिकाडिली एग्रो के शेयरों में तूफानी तेजी आई है. पिकाडिली एग्रो के शेयर शुक्रवार को 5 पर्सेंट की तेजी के साथ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 800.95 रुपये पर पहुंच गए हैं. इससे शराब शौकीनों के साथ कंपनी के निवेशक भी मालामाल हो गए हैं. इसके अलावा शराब शौकीनों के लिए एक और अच्छी खबर है कंपनी जल्द ही 2 नए व्हिस्की ब्रांड्स बाजार में लॉन्च करने वाली है.
दरअसल, कंपनी के 2 मेन व्हिस्की ब्रांड्स को सेंट्रल ऑर्म्ड पुलिस फोर्सेज कैंटीन्स में सप्लाई की अप्रूवल मिल गई है. पिकाडिली एग्रो के शेयरों में पिछले 5 साल में 10000 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है. कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 910.70 रुपये है. वहीं, पिकाडिली एग्रो के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 95 रुपये है. एक साल में ही कंपनी के निवेशकों को 593.10 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा हो गया है.
1 लाख के ऐसे बन गए 8 लाख
शराब बनाने वाली कंपनी पिकाडिली में जिसने एक साल पहले 95 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 1 लाख लगाए होंगे उनके पास 593 फीसदी ज्यादा का मुनाफा होगा. उनकी 1 लाख की रकम आज 8,42, 400 हो गई होगी. एक साल पहले कंपनी के शेयर का रेट 95 रुपए था और आज ये शेयर 800 रुपये पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा कंपनी के शेयरों ने 6 महीने में ही निवेशकों का पैसा दोगुना से ज्यादा कर दिया है. पिछले 6 महीने में पिकाडिली एग्रो के शेयरों में 115 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है.
इतनी जगह होगी व्हिस्की ब्रांड्स की सप्लाई
पिकाडिली एग्रो ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कंपनी की सिंगल मॉल्ट व्हिस्की इंद्री और ब्लेंडेड मॉल्ट व्हिस्की विस्लर को अब देश भर में 98 डिपो में सप्लाई किया जाएगा. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर कंपनी की टोटल इनकम 209 करोड़ रुपये रही है. वहीं, सालाना आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 31.1 पर्सेंट बढ़कर 21.1 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी का इबिट्डा 14.6 पर्सेंट बढ़कर 24.96 करोड़ रुपये रहा है.
5 साल में 10000% से ज्यादा उछला शेयर
पिकाडिली एग्रो के शेयरों में पिछले 5 साल में 10400 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है. पिकाडिली एग्रो के शेयर 30 अगस्त 2019 को 7.34 रुपये पर थे. कंपनी के शेयर 29 अगस्त 2024 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 788.45 रुपये पर जा पहुंचे हैं. वहीं, पिछले 4 साल में कंपनी के शेयरों में 8300 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *