रोनाल्डो ने 100 करोड़ फॉलोअर्स के साथ रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले व्यक्ति

फुटबॉल के मशहूर खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इतिहास रच दिया है. सोशल मीडिया पर कुल 1 बिलियन यानि 100 करोड़ फॉलोअर्स पाने वाले वह दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने तमाम सोशल मीडिया अकाउंट से दी है. इस सफलता को सेलिब्रेट करते हुए उन्होंने एक पोस्टर भी जारी किया, जिसमें लिखा है- “वन बिलियन ड्रीम्स, वन जर्नी.” रोनाल्डो ने अपने सभी फैंस को हर कदम पर साथ देने, प्यार बरसाने और सपोर्ट के लिए शुक्रिया भी कहा. उनके मुताबिक सोशल मीडिया पर 100 करोड़ का ये परिवार सिर्फ फुटबॉल के लिए प्यार और जुनून की वजह से खड़ा हुआ है. रोनाल्डो ने 1 बिलियन फॉलोअर्स तक पहुंचने के लिए अपने यूट्यूब पर एक लाइव कैंपेन चलाया था.
किस सोशल मीडिया पर कितने फॉलोअर्स?
पुर्तगाल के सुपर स्टार रोनाल्डो ने हाल ही में ‘Ur Cristiano’ यूट्यूब चैनल शुरू किया था, जहां उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े थे. वह सबसे तेज 1 मिलियन सब्सक्राइबर्स वाले क्रिएटर बन गए थे. उन्होंने सिर्फ 90 मिनट के अंदर ये कारनामा कर दिखाया था. उन्होंने 12 घंटे के अंदर 10 मिलियन सब्सक्राइबर्स हासिल कर लिए थे. फिलहाल उनके यूट्यब पर 60.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स हो गए हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर उनके 638 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि एक्स (पहले ट्विटर) पर उन्हें 113 मिलियन और फेसबुक पर 170 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. इसके अलावा चीन की सोशल मीडिया वीबो पर 7.3 मिलियन और कुआइशौ पर 9.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

Weve made history — 1 BILLION followers! This is more than just a number – its a testament to our shared passion, drive, and love for the game and beyond.
From the streets of Madeira to the biggest stages in the world, Ive always played for my family and for you, and now 1 pic.twitter.com/kZKo803rJo
— Cristiano Ronaldo (@Cristiano) September 12, 2024

900 गोल का रिकॉर्ड
रोनाल्डो ने हाल ही में नेशंस लीग के दौरान क्रोएशिया के खिलाफ एक गोल दागकर फुटबॉ में 900 गोल दागने का रिकॉर्ड बनाया था. वो इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड को अपने नाम करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने थे. 39 साल के रोनाल्डो ने इंटरनेशनल और क्लब फुटबॉल के करियर में 900 से ज्यादा गोल दाग चुके हैं. 2002 में रोनाल्डो के करियर की शुरुआत करने वाले इंटरनेशनल मुकाबलों में 132 गोल के साथ टॉप पर हैं.

I dreamed of this, and I have more dreams. Thank you all! pic.twitter.com/2SS3ZoG2Gl
— Cristiano Ronaldo (@Cristiano) September 5, 2024

रोनाल्डो ने रियल मेडरिड के लिए 458 गोल, मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए 145, जुवेंटस के लिए 101 और उनकी मौजूदा फुटबॉल क्लब अल नस्सर के लिए 68 गोल दागे हैं. उन्होंने 5 गोल स्पोर्टिंग लिस्बन के लिए किए हैं, जहां से उनके करियर की शुरुआत हुई थी. उनके लंबे समये राइवल रहे लियोनेल मेसी ने 859 गोल दाग हैं और सबसे ज्यादा गोल के मामले में दुनिया के दूसरे फुटबॉलर हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *