रोहित शर्मा की वजह से हार्दिक पंड्या नहीं बनेंगे कप्तान? टी20 में सूर्यकुमार यादव को मिलेगी कमान!
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के साथ ही रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी. इसके बाद से ही टी20 में भारतीय टीम के अगले कप्तान को लेकर चर्चा तेज है. इस रेस में हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव सबसे बड़े दावेदार थे. श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम तीन टी20 मैच खेलेगी. इसलिए बीसीसीआई ने इस फॉर्मेट में अपना स्थायी कप्तान चुनने के लिए मंथन शुरू कर दिया है. शुरुआती रिपोर्ट में हेड कोच गौतम गंभीर ने इस पद के लिए सूर्यकुमार यादव को अपना समर्थन दिया था. अब ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में रिटायर हुए कप्तान रोहित शर्मा ने भी सूर्यकुमार यादव के लिए ही वोट किया है.
हार्दिक क्यों नहीं पहली पसंद?
भारतीय टीम को गौतम गंभीर के रूप में नया हेड कोच मिल चुका है. अब रोहित शर्मा की रिटायरमेंट के बाद से टी20 में कप्तान की तलाश जारी है. टीम इंडिया हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे पर गई थी, जहां शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी गई थी. हालांकि, उन्हें केवल इस दौरे के लिए कप्तान बनाया गया था. हालांकि, बीसीसीआई अब इसका स्थायी समाधान चाहती है और इसके लिए उसने हेड कोच गौतम गंभीर और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की सलाह मांगी है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपे जाने की बात कही है. इसका मतलब ये हुआ कि रोहित की वजह से अब हार्दिक टीम इंडिया के कप्तान नहीं बन पाएंगे.