रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली की भी छुट्टी कैंसिल, हेड कोच गौतम गंभीर के आगे झुके दोनों दिग्गज
श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के ऐलान से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि रोहित शर्मा के बाद अब विराट कोहली की भी छुट्टी कैंसिल हो गई है. ये दोनों खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे. सूत्रों की मानें तो हेड कोच गौतम गंभीर ने दोनों खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहने के लिए कहा था. पहले रोहित शर्मा ने हामी भरी और अब विराट कोहली भी इसके लिए राजी हो गए हैं.
रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही टी20 वर्ल्ड कप के बाद से आराम फरमा रहे थे. रोहित शर्मा अमेरिका और विराट कोहली लंदन में हैं. इन दोनों दिग्गजों ने टी20 वर्ल्ड कप जिताने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. ऐसा माना जा रहा था कि दोनों दिग्गज श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी शायद ही खेलें लेकिन गौतम गंभीर ने हेड कोच बनते ही दोनों को टीम में शामिल करवा दिया है. हालांकि अबतक श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है. (खबर अपडेट हो रही है)