रोहित शर्मा को सब जानते हैं, T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए ‘मास्टरस्ट्रोक’ होगा ये फैसला, स्टीव स्मिथ ने क्यों कही ये बात?

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने T20 वर्ल्ड कप 2024 में अभियान शुरू करने से पहले टीम इंडिया को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया अगर विराट कोहली को लेकर ये बड़ा फैसला करती है तो ये उसका मास्टरस्ट्रोक होगा. अब सवाल है कि स्टीव स्मिथ यहां किस फैसले की बात कर रहे हैं? विराट कोहली से टीम इंडिया को क्या कराना चाहिए, जिससे उसका उठाया वो कदम मास्टरस्ट्रोक साबित हो? इन सारे सवालों का सीधा संदर्भ T20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली से ओपनिंग कराने से जुड़ा है. और, जिसकी वकालत स्टार स्पोर्ट्स पर स्टीव स्मिथ करते दिखे हैं.
स्टीव स्मिथ ने स्टार स्पोर्ट्स पर T20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग को लेकर कहा कि टीम इंडिया को विराट कोहली से ओपन कराने के बारे में सोचना चाहिए. भारतीय टीम के पास वैसे ओपनिंग के कई विकल्प हैं, जिनमें विराट के अलावा रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन जैसे नाम हैं. इन सबमें स्मिथ का मानना है कि भारत के लिए अगर रोहित-विराट ओपन करते दिखें तो बेहतर मूव साबित हो सकता है.
विराट के फॉर्म में होने का टीम इंडिया को मिलेगा फायदा- स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली से ओपनिंग कराने के अपनी रखी बात के पीछे की वजह भी बताई. उन्होंने कहा कि विराट कोहली आईपीएल खेलकर आ रहे हैं, जहां उन्होंने ओपनिंग करते हुए ढेर सारे रन बनाए हैं. मतलब ये कि विराट कोहली अच्छे फॉर्म में भी हैं. यही वजह है कि उन्हें अपने उसी फॉर्म के साथ T20 वर्ल्ड कप 2024 में भी टीम इंडिया के लिए ओपन करना चाहिए.
रोहित शर्मा बड़े मैच के खिलाड़ी हैं
स्टीव स्मिथ ने रोहित शर्मा को लेकर कहा कि उन्हें तो हम सब जानते हैं. वो बड़े मैच के खिलाड़ी हैं और मौकों को भुनाकर बेहतर परफॉर्म करना जानते हैं. ऐसे में उनकी और विराट की जोड़ी ओपनिंग के लिए परफेक्ट है. इसके अलावा दोनों टीम के सबसे सीनियर प्लेयर भी हैं तो उनके अनुभव से भी टीम का काम आसान होता दिखेगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *