रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए नहीं खेलेंगे, आकाश चोपड़ा ने धोनी का नाम लेकर बताई गजब वजह

रोहित शर्मा जल्द ही बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने उतरने वाले हैं लेकिन इससे पहले ही पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने रोहित को लेकर एक नया दावा कर दिया है. आकाश चोपड़ा ने दावा किया है कि आईपीएल का अगला सीजन रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए नहीं खेलेंगे. आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक लाइव के दौरान कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस में नहीं रुकेंगे और इसकी उन्होंने गजब ही वजह बता दी.
आकाश चोपड़ा का रोहित को लेकर दावा
आकाश चोपड़ा ने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘निजी तौर पर मुझे लगता है कि रोहित शर्मा मुंबई में नहीं रुकेंगे. टीम जब खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो उनकी रणनीति में होता है कि ये खिलाड़ी तीन साल उनके लिए खेलेगा, सिर्फ अगर आप एमएस धोनी ना हों. धोनी की चेन्नई में अलग स्थिति है. लेकिन रोहित को लेकर मुझे लगता है कि या तो रोहित मुंबई से अलग हो जाएंगे या मुंबई इंडियंस उन्हें रिलीज कर देगी.’
रोहित के रुकने की खबर आई थी
वैसे हाल ही में रोहित शर्मा पर ये खबर आई थी कि मुंबई इंडियंस उन्हें रिलीज नहीं करेगी. रोहित को पिछले साल कप्तानी से हटा दिया गया था, उनकी जगह हार्दिक पंड्या को कमान सौंपी गई थी. मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन खराब रहा था. खैर अब रोहित या मुंबई इंडियंस टीम क्या फैसला लेते हैं ये देखना दिलचस्प रहेगा.

रोहित की नजर बांग्लादेश पर
फिलहाल टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा की नजरें बांग्लादेश पर होंगी. इस टीम के खिलाफ 19 सितंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज होने वाली है. इस सीरीज से पहले टीम इंडिया का चेन्नई में कैंप लग रहा है जहां सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस करेंगे. रोहित शर्मा के लिए ये सीरीज अहम है क्योंकि बांग्लादेश इकलौती टीम है जिसके खिलाफ उन्होंने ना तो टेस्ट शतक लगाया है और ना ही अर्धशतक. रोहित का बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 11 का औसत है. अब देखना ये है कि रोहित अपने इन आंकड़ों को सुधार पाते हैं या नहीं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *