रोहित शर्मा या हार्दिक पंड्या… कौन होगा मुंबई इंडियंस से बाहर? इस नियम ने बढ़ाई फ्रेंचाइजी की टेंशन
क्या मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा को करेगी बाहर? क्योंकि, अगर रोहित को रखा तो फिर हार्दिक पंड्या का काटना पड़ेगा पत्ता? जी नहीं, ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि मुंबई इंडियंस के सामने टेंशन से भरा ये सवाल आईपीएल रिटेंशन से जुड़े एक नियम के चलते उभरकर सामने आया है. भले ही अभी IPL 2025 के लिए खिलाड़ियों के रिटेंशन से जुड़े नियमों का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिटेंशन से जुड़े नियमों के तहत फ्रेंचाइजियों के पास RTM यानी राइट टू मैच कार्ड इस बार नहीं होगा. वहीं हरेक फ्रेंचाइजी 5 खिलाड़ी रिटेन कर सकते हैं, जिसमें 3 भारतीय और 2 विदेशी खिलाड़ी होंगे.
अब अगर BCCI के ऐलान के बाद भी यही नियम रहे, जो मीडिया रिपोर्ट्स से सामने आए हैं तो फिर मुंबई इंडियंस की सिरदर्दी बढ़ती दिखेगी. बड़ा सवाल ये होगा कि वो किन 3 भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन करेगी और किसे बाहर करेगी? क्योंकि उसके पास जसप्रीत बुमराह भी हैं और सूर्यकुमार यादव भी. ईशान किशन भी हैं और रोहित शर्मा भी. ऊपर से कप्तान तो हार्दिक पंड्या हैं ही, जिन्हें उसने गुजरात टाइटंस से मोटी रकम पर ट्रेड किया था.
रोहित या पंड्या… कौन होगा बाहर?
जाहिर है 3 भारतीय खिलाड़ियों के रिटेंशन का सॉल्यूशन ढूंढने मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी का थिंक टैंक जब बैठेगा तो दो नाम तो उसे जल्दी मिल जाएंगे लेकिन तीसरे पर माथापच्ची करनी ही पड़ेगी. रिटेन करने के लिए जिन दो भारतीय खिलड़ियों के नामों को लेकर ज्यादा सिर खपाने की जरूरत नहीं होगी, उनमें एक नाम जसप्रीत बुमराह का होगा वहीं दूसरा सूर्यकुमार यादव का. तीसरे नाम को लेकर रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या के बीच माथापच्ची होगी.
किसे रिटेन करेगी मुंबई इंडियंस ?
सवाल है रोहित और पंड्या में मुंबई इंडियंस किसे रिटेन करेगी? ये तो अब इस पर निर्भर करेगा कि टीम का थिंक टैंक चाहता क्या है? एक तरफ वो कप्तान है जिसने उसे सबसे ज्यादा बार IPL जिताया है तो दूसरी तरफ वो कप्तान जो टीम को चलाने के साथ-साथ बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कमाल कर सकता है. अब देखना ये है कि मुंबई इंडियंस टीम मैनेजमेंट का इस बारे में क्या फैसला होता है?