रोहित शेट्टी और YRF ने क्यों लगाया दीपिका-कटरीना पर ही दांव? क्या है इतने भरोसे की वजह
हिंदी सिनेमा में इस वक्त दो बड़े यूनिवर्स की काफी चर्चा हो रही है. पहला है YRF का स्पाई यूनिवर्स और दूसरा है रोहित शेट्टी का कॉप यूनिवर्स. इन दोनों ही यूनिवर्स की फिल्में छप्परफाड़ कमाई करती हैं. इंडस्ट्री का हर एक्टर इस वक्त इन यूनिवर्स का हिस्सा बनने का सपना देख रहा है. हालांकि ये मौका अभी तक कम ही एक्टर को मिल पाया है. वहीं YRF स्पाई यूनिवर्स और कॉप यूनिवर्स के बीच तगड़ा मुकाबला भी देखने को मिल रहा है. लेकिन इन दोनों में जो एक बात बिल्कुल सेम है, वो है रोहित शेट्टी और YRF की हीरोइन्स. सही सुना आपने इन दोनों ही यूनिवर्स का दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) हिस्सा हैं. लेकिन मेकर्स इन दोनों एक्ट्रेसेस पर ही इतना बड़ा दांव क्यों खेल रहे हैं? आखिर उनके इतने भरोसे के पीछे की वजह क्या है, चलिए जानते हैं.
YRF स्पाई यूनिवर्स
साल 2023 में YRF ने जब शाहरुख खान के कमबैक के लिए ‘पठान’ बनाई, तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 1000 करोड़ का बिजनेस कर डाला. इस फिल्म के ब्लॉकबस्टर होते ही मेकर्स ने प्लान बनाया कि ‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी जो YRF की है, उसे और ‘पठान’ को मिलाकर एक स्पाई यूनिवर्स तैयार किया जाए. ‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी के तीनों पार्ट भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुए हैं. जहां ‘पठान’ में YRF ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी बनाई है. वहीं ‘टाइगर’ के तीनों पार्ट में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ लीड रोल में नजर आई हैं. यानी YRF स्पाई यूनिवर्स में दीपिका और कटरीना दोनों का नाम शामिल है.
रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स
कॉप ड्रामे की शुरुआत रोहित शेट्टी ने अजय देवगन के साथ सालों पहले ‘सिंघम’ बनाकर की थी. इसके बाद ‘सिंघम रिटर्न्स’ आई. फिर रोहित शेट्टी ने रणवीर सिंह के साथ एक और कॉप ड्रामा ‘सिम्बा’ बनाई. इन फिल्मों को बनाते हुए रोहित शेट्टी ने भी अपना दिमाग लगाया और एक कॉप यूनिवर्स खड़ा कर दिया. ‘सिंघम’ फ्रेंचाइजी और ‘सिम्बा’ बनाने के बाद उन्होंने अपने कॉप यूनिवर्स में अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ के साथ एंट्री करवाई. अब दिवाली 2024 के मौके पर कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘सिंघम अगेन’ आ रही है. रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में कटरीना कैफ तो पहले ही जुड़ गई थीं. वहीं ‘सिंघम अगेन’ के जरिए दीपिका पादुकोण भी इस यूनिवर्स का हिस्सा बनने वाली हैं.
क्या है मेकर्स के भरोसे की वजह?
दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ का दोनों बड़े यूनिवर्स का हिस्सा होने के पीछे आखिर क्या वजह है, ये सोचने वाली बात है. दरअसल इसके पीछे की पहली बड़ी वजह है दोनों हीरोइन्स के को-एक्टर. दरअसल भारत में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण की जोड़ी को ब्लॉकबस्टर माना जाता है. वहीं सलमान खान के साथ कटरीना कैफ का साथ आना मेकर्स के लिए हिट की गारंटी बन जाता है. ऐसे में YRF स्पाई यूनिवर्स ने जब ‘टाइगर’ और ‘पठान’ बनाई, तो शाहरुख के साथ दीपिका और सलमान के साथ कटरीना को कास्ट किया. अब फिल्मों को तो हिट होना ही था.
रोहित शेट्टी का दीपिका-कटरीना को अपनी कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनने के पीछे की वजह ये हो सकती है कि अक्षय कुमार और कटरीना कैफ को वो 10 साल बाद ‘सूर्यवंशी’ के जरिए पर्दे पर दिखा रहे थे. वहीं दीपिका पादुकोण ‘सिंघम अगेन’ का हिस्सा बनने से पहले ही 1000-1000 करोड़ की 3 फिल्में दे चुकी हैं. इसके अलावा ‘सिंघम अगेन’ में रणवीर सिंह का भी कैमियो है. अब हो सकता है कि रोहित फिल्म में रणवीर और दीपिका के भी कुछ सीन्स शूट करें, जो फैन्स के लिए बड़ा सरप्राइज साबित हो सकते हैं. ‘सिंगम अगेन’ की रिलीज में अभी वक्त है, लेकिन इस फिल्म को अभी से ब्लॉकबस्टर माना जा रहा है.