लगभग 800 करोड़ रुपये लगे हैं दांव पर, जून में रिलीज हो रही हैं ये 4 फिल्में

June 2024 movies release: देश में साल 2023 में फिल्मों ने जैसा मनोरंजन किया उस हिसाब से साल 2024 बहुत फीका जा रहा है. इस साल चाहें साउथ हो या फिर बॉलीवुड, फिल्मों का वो भौकाल देखने को नहीं मिल रहा है. 5 महीने बीत चुके हैं लेकिन एक भी फिल्म 500 करोड़ का कलेक्शन नहीं कर सकी है. ऐसे में जून के महीने में कई सारी फिल्में आने जा रही हैं. बॉलीवुड और साउथ को मिला दें तो कुल 7 फिल्में जून के महीने में दस्तक देने जा रही हैं. ये फिल्में किस दिन रिलीज होंगी आइये जानते हैं.
मुंजया
इस फिल्म का एक सीन ही माहौल बनाए हुए है. ये एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है. फिल्म 7 जून 2024 को रिलीज की जाएगी. इस फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार कर रहे हैं. फिल्म 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में मोना सिंह, श्रावरी, सत्यराज और अभय वर्मा जैसे एक्टर्स नजर आएंगे. फिल्म कांतारा और तुम्बाड की तरह बड़ा कमाल कर सकती है.
चंदू चैम्पियन
कार्तिक आर्यन की इस फिल्म को लेकर काफी समय से चर्चा है. फिल्म में वे एक चैलेंजिंग रोल प्ले करते नजर आएंगे. इसके लिए उन्होंने खूब प्रिपरेशन की है और उनकी ये मेहनत तब नजर आई जब फिल्म से उनका लुक रिवील किया गया. एक्टर मौजूदा समय में फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. बॉलीवुड बजट की रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी इस फिल्म का बजट करीब 140 करोड़ का है. ये एथलीट-बायोपिक फिल्म 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में आएगी. कार्तिक आर्यन की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पहले भी अच्छा कलेक्शन कर चुकी हैं. अब उनकी ये फिल्म भी अच्छी-खासी कमाई का पोटेंशियल रखती है. देखने वाली बात होगी कि फिल्म कितना कमाती है.
इश्क विश्क रिबाउंड
ये एक लव स्टोरी है और ये फिल्म 21 जून को सिनेमाघरों में आएगी. इस रोमांटिक फिल्म में रोहित श्रॉफ और पशमीना रोशन लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म ज्यादा बड़े बजट की तो नहीं है साथ ही इसे लेकर अभी ज्यादा बज़ बनता भी नजर नहीं आ रहा है. लेकिन रोहित श्रॉफ नए नेशनल क्रश हैं और यूथ के बीच उनकी पॉपुलैरिटी काफी अच्छी है.

कल्कि 2898 एडी
ये तो साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्मों में एक है. इसकी चर्चा पिछले साल से ही हो रही है. फिल्म कई पार्ट्स में आएगी. अभी फिलहाल इसका पहला पार्ट ही आया है. इसकी रिलीज की बात करें तो इसके लिए फैन्स को लंबा इंतजार भी करना पड़ेगा. 28 जून 2024 को ये फिल्म सिनेमाघरों में आ रही है. प्रभास और दीपिका का लीड रोल है. अमिताभ बच्चन और कमल हासन का भी खास रोल है. इस मूवी पर देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर की नजरें हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *