लूफा से न हो जाएं स्किन प्रॉब्लम, इस्तेमाल करते वक्त ध्यान रखें ये बातें

नहाना हर किसी की जिंदगी का अभिन्न हिस्सा होता है और ज्यादातर लोग स्किन को क्लीन करने के लिए लूफा का इस्तेमाल करते हैं. इससे त्वचा एक्सफोलिएट भी हो जाती है. मार्केट में प्लास्टिक से लेकर ऑर्गेनिक चीजों के बने लूफा भी मिलते हैं, जिसे आप अपनी सहूलियत को हिसाब से खरीद सकते हैं. फिलहाल स्किन पर जमा गंदगी और बैक्टीरिया को हटाने के लिए अगर आप भी लूफा का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी होता है, नहीं तो स्किन क्लीन होने की बजाय नुकसान हो सकता है. इससे स्किन पर रैशेज, दानें, संक्रमण जैसी दिक्कतें हो सकती हैं.
त्वचा पर कई बार संक्रमण हो जाता है या फिर रैशेज, दाने जैसी दिक्कतें होने लगती हैं. इसके पीछे कई बार जान-अनजाने की गई गलतियां होती हैं. इन्हीं गलतियों में से एक है नहाने वाले लूफा का इस्तेमाल करते वक्त कुछ बातों को ध्यान में न रखना.
इस गलती की वजह से त्वचा पर हो सकते हैं रैशेज
त्वचा की डीप क्लीन करने के चक्कर में कई बार लोग स्किन पर लूफा से ओवरस्क्रब कर लेते हैं जिसकी वजह से स्किन पर रैशेज और दाने हो सकते हैं और जिसकी वजह से जलन, इचिंग, दर्द सहना पड़ सकता है. खासतौर पर जननांगों के पास की त्वचा पर इसका इस्तेमाल सावधानी के साथ करना चाहिए.
लूफा पर जमा हो सकते हैं बैक्टीरिया
नहाने के बाद लूफा की धोकर सही जगह रखना बेहद जरूरी होता है ताकि अगली बार इस्तेमाल करने तक लूफा सही से सूख जाए. ज्यादातर लोग ये गलती करते हैं कि नहाने के बाद लूफा को बिना धोए ऐसे ही बाथरूम में छोड़ देते हैं, जिससे उसपर जमा गंदगी और बैक्टीरिया नहीं हटते हैं साथ ही ज्यादा बढ़ जाते हैं. ये गलती त्वचा पर संक्रमण का कारण बन सकती है.
लंबे समय तक एक ही लूफा इस्तेमाल करना
लूफा का काम त्वचा की गंदगी और बैक्टीरिया को हटाना होता है, इसलिए बार-बार धोने के बाद भी उसपर बहुत ज्यादा बैक्टीरिया होने की संभावना होती है. जिस तरह से टूथब्रश को कुछ दिनों के बाद बदलना जरूरी होता है, ठीक उसी तरह से लूफा को भी बदलते रहना चाहिए. एक ही लूफा का लंबे समय तक इस्तेमाल स्किन प्रॉब्लम की वजह बन सकता है.
हफ्ते में एक बार सही से करें साफ
नहाने के बाद लूफा को साफ करना तो जरूरी होता ही है, इसके अलावा डीप क्लीन करने के लिए हफ्ते में एक बार लूफा को ब्लीच के पानी या फिर बेकिंग सोडा और नींबू के पानी में भिगोकर कुछ देर के लिए रख देना चाहिए. इसके अलावा लूफा को गर्म पानी में वॉशिंग लिक्विड डालकर साफ कर सकते हैं. इसके बाद इसे अच्छी तरह से साफ करें और कुछ देर तक सूरज की रोशनी में रखें. इस तरह से कुछ छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर लूफा का यूज करना चाहिए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *