लेने जा रहे हैं बाइक की डिलीवरी? पहले ठीक से चेक कर लें ये जरूरी चीजें, वरना हो जाएगी दिक्कत
फेस्टिव सीजन आते ही गाड़ियों की बुकिंग और डिलीवरी तेजी से होने लगती है. ऐसे में अगर आपने भी अपनी पसंदीदा बाइक बुक कर रखी है, तो इसकी डिलीवरी लेते हुए हड़बड़ी और उतावलापन न दिखाएं. वरना बाद में पछतावे के साथ भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
मोटरसाइकल की डिलीवरी लेना एक जरूरी कदम है, और यदि आपने इसे खरीदने का फैसला लिया है, तो डिलीवरी के समय कुछ अहम चीजों की जांच करना जरूरी है. डिलीवरी लेते हुए सही तरीके से जांच करने से आप भविष्य में होने वाली बड़ी समस्याओं से बच सकते हैं. यहां हम कुछ ऐसी ही जरूरी चीजों के बारे में बता रहे हैं, जो आपको डिलीवरी से पहले जांचनी चाहिए.
मॉडल और वेरिएंट की पुष्टि
तय करें कि आपको वही मॉडल और वेरिएंट मिल रहा है जिसे आपने बुक किया था. साथ में उस कलर की पुष्टि करें जिसे आपने चुना था.
चेसिस और इंजन नंबर की जांच
वाहन के चेसिस नंबर को वेरिफाई करें और इसे डीलरशिप से मिले डॉक्युमेंट्स से मिलान करें. इंजन नंबर भी डॉक्युमेंट्स से मिलाएं. ये दोनों नंबर जरूरी होते हैं और आपके बाइक की पहचान का हिस्सा होते हैं.
बाइक की बॉडी और पेंट की जांच
पूरी बॉडी को ध्यान से देखें. कहीं कोई खरोंच, डेंट या दूसरा नुकसान तो नहीं है. पेंट फिनिश को ध्यान से देखें और ये तय करें कि कोई दाग-धब्बे नहीं हैं और पेंट का रंग एक समान है.
टायर और व्हील की कंडीशन
सभी टायरों को चेक करें. यह तय करें कि टायर नई कंडीशन में हैं और इसमें किसी तरह का कट या गड़बड़ी नहीं है. टायर में सही एयर प्रेशर हो, ये भी चेक कर लें.
ब्रेक और क्लच की जांच
ब्रेक्स को एक बार टेस्ट करें. ये तय करें कि वो स्मूथ और सही तरीके से काम कर रहे हैं. क्लच लीवर को दबाकर देखें कि वो सही तरीके से काम कर रहा है और उसमें कोई जकड़न नहीं है.
लाइट्स और इंडिकेटर्स की जांच
हेडलाइट्स और टेललाइट्स को ऑन करके चेक करें कि ये सही तरीके से काम कर रहे हैं या नहीं. सभी इंडिकेटर्स को ऑन करके देखें कि वो सही डायरेक्शन में सिग्नल दे रहे हैं या नहीं.
इंस्ट्रूमेंट कंसोल की जांच
तय करें कि बाइक का ओडोमीटर सही रीडिंग दिखा रहा है. नई बाइक में ओडोमीटर रीडिंग बहुत कम होनी चाहिए. स्पीडोमीटर और फ्यूल गेज को जांचें और तय करें कि ये सही तरीके से काम कर रहे हैं.
इंजन स्टार्ट और साउंड चेक
बाइक को स्टार्ट करें और इंजन की आवाज को ध्यान से सुनें. किसी भी असामान्य आवाज को लेकर तुरंत एक्शन लें. एक्सेलेरेटर के रिस्पोंस को भी चेक करें और तय करें कि वह सही तरीके से काम कर रहा है.
बैटरी और इलेक्ट्रिकल्स चेकिंग
बैटरी कनेक्शन और चार्जिंग कंडीशन की जांच करें. इसके साथ-साथ इलेक्ट्रिकल सिस्टम यानी सभी स्विच, हॉर्न और दूसरे इलेक्ट्रिकल फंक्शन्स को जांचें कि वो ठीक तरीके से काम कर रहे हैं.
डॉक्युमेंट्स की जांच और पुष्टि
चेक करें कि आरसी बुक में सारी जानकारी सही ढंग से दर्ज है. साथ ही इंश्योरेंस पॉलिसी की जांच करें और उसकी वैलिडिटी की पुष्टि करें. बाइक के साथ आए वारंटी कार्ड और यूजर मैनुअल पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए.
फ्यूल और फ्लूड्स की जांच
फ्यूल टैंक में पर्याप्त ईंधन हो, ये भी तय करें. इसके अलावा इंजन ऑयल, ब्रेक फ्लूड और दूसरे जरूरी फ्लूड्स की जांच करें कि वे सही लेवल पर हैं.
सर्विस और एसेसरीज की पुष्टि
आप डीलर से फ्री सर्विस कूपन की मांग कर सकते हैं. इसके अलावा यदि आपने कोई एसेसरीज ऑर्डर की हैं, तो उनकी भी पुष्टि करें और यह तय करें कि सब कुछ सही तरीके से इंस्टॉल किया गया है.