लेबनान में एयरस्ट्राइक के बाद हिजबुल्लाह ने इजराइल को बनाया निशाना, सैन्य अड्डे पर दागी रॉकेट ‘फदी-3’

इजराइली सेना ने लेबनान में हिजबुल्लाह पर घातक हमले किए हैं. इन हमलों में 500 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. इजराइल की एयरस्ट्राइक के बाद हिजबुल्लाह ने भी हमले तेज किए हैं. उसने इजराइल के खिलाफ नए रॉकेट के इस्तेमाल का ऐलान किया है. हिजबुल्लाह ने कहा है कि उसने एक हमले में नए रॉकेट फदी-3 का इस्तेमाल किया है. इसका टारगेट इजराइल का सैन्य अड्डा था.
रॉकेट फदी-3 कितनी घातक है, इसके बारे में कोई हिजबुल्लाह की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है. मगर, ईरानी समाचार एजेंसी मेहर के अनुसार इसी रॉकेट के वर्जन फदी-2 में 170 किलोग्राम का वारहेड था. इसकी रेंज 100 किलोमीटर थी. यह फदी-1 की तुलना में अधिक ताकतवार रॉकेट थी. उसमें 83 किलोग्राम का वारहेड था. इसकी रेंज 70 किलोमीटर थी.
हवाई हमलों में 558 लोग मारे गए, 1 हजार 835 घायल
लेबनान में सोमवार तड़के से हवाई हमले शुरू हुए थे. इसमें अब तक 558 लोग मारे गए हैं. इनमें 50 बच्चे और 94 महिलाएं भी हैं. ये जानकारी लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है. स्वास्थ्य मंत्री फिरास आबियाद ने मंगलवार को बताया कि इन हमलों में 1 हजार 835 लोग घायल हुए हैं. इनका 54 अस्पतालों में इलाज चल रहा है. मारे गए लोगों में चार चिकित्साकर्मी भी हैं.
ये भी पढ़ें- लेबनान में बारूदी प्रलय इजरायल ने हिजबुल्लाह कमांडर इब्राहिम कुबैसी को मार गिराया
लेबनान में इजराइल के हमलों के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति का बड़ा आया है. उन्होंनेसंयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने आखिरी भाषण में मंगलवार को कहा कि अमेरिका को दुनिया की मदद से पीछे नहीं हटना चाहिए. उन्होंने अपने संबोधन में पश्चिम एशिया में संघर्ष खत्म करने और सूडान में 17 महीने से जारी गृहयुद्ध को खत्म करने की आवश्यकता पर जोर दिया.
हम जितना सोचते हैं, उससे ज्यादा मजबूत होते हैं
जो बाइडन ने कहा, मैंने इतिहास में एक उल्लेखनीय बदलाव देखा है. मैं जानता हूं कि कई लोग जब दुनिया को देखते हैं तो उन्हें परेशानियां नजर आती हैं. वो निराशा के साथ रिएक्शन देते हैं लेकिन मैं ऐसा नहीं करता. जब दुनिया एक साथ काम करती है तो हम जितना सोचते हैं, उससे कहीं ज्यादा मजबूत होते हैं.
ये भी पढ़ें- लेबनान धुआं धुआं, हिजबुल्लाह के ठिकाने तबाह इजराइल ने 24 घंटे में किया 34 साल का सबसे बड़ा हमला

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *