लेबनान में बारूदी प्रलय… इजरायल ने हिजबुल्लाह कमांडर इब्राहिम कुबैसी को मार गिराया

लेबनान में इजरायल के हवाई हमलों से हिजबुल्लाह की कमर टूट गई है. बेरूत में इजराइल लगातार बमबारी कर रहा है. इन हमलों में हिजबुल्लाह को बड़ा झटका लगा है. इजरायल की एयरस्ट्राइक में हिजबुल्लाह कमांडर इब्राहिम कुबैसी समेत छह लोग मारे गए हैं. कुबैसी का मारा जाना हिजबुल्लाह के लिए बड़ा नुकसान है. इजरायल के हमलों को लेकर लेबनान की सरकार का कहना है कि 2006 के बाद ये पहली बार है जब लेबनान में इतनी बड़ी तबाही हुई है. बेरूत में कई जगहों पर पिन प्वाइंट हमले हुए हैं.
इजरायल ने ऐसा हमला किया है, जिसकी कल्पना न तो हिजबुल्लाह ने की थी और न ही लेबनान ने. विध्वंसक विस्फोट के साथ ही इजरायल ने लेबनान में शुरू किए गए अपने सैन्य अभियान को ‘Northern Arrows’ नाम दिया है. इजराइल के मुताबिक इस ऑपरेशन का मकसद उत्तरी इजरायल की रक्षा है. उत्तरी इजरायल के शहरों को हिजबुल्लाह और उसके हमलों से मुक्त करवाना है.
ऑपरेशन ‘Northern Arrows’ से हिजबुल्लाह को तबाह कर रहा इजराइल
हिजबुल्लाह जब भी हमला करता है तो वो उत्तरी इजरायल में ही तबाही मचाता है. उत्तरी इजरायल से लगती सीमा के दूसरी तरफ ही हिजबुल्लाह की रॉकेट लॉन्च साइट्स हैं. इन्हीं लॉन्च पैड से ही वो रॉकेट फायर करता है. यही वजह है कि ऑपरेशन Northern Arrows के तहत हिजबुल्लाह और उसकी सैन्य शक्ति को तहस-नहस किया जा रहा है. ताकि उत्तरी इजरायल पर मंडरा रहे विनाश के बड़े खतरे को हमेशा हमेशा के लिए खत्म किया जा सके.
ये भी पढ़ें- लेबनान धुआं धुआं, हिजबुल्लाह के ठिकाने तबाह इजराइल ने 24 घंटे में किया 34 साल का सबसे बड़ा हमला
IDF के हमले में हिजबुल्लाह के कमांड पोस्ट, उसके ठिकाने, मिसाइल लॉन्च साइट, रॉकेट लॉन्च साइट, हथियार गोदाम और रॉकेट फैक्ट्री तबाह हो गईं. इजरायल की बमबारी में उसके 6 से ज्यादा बड़े कमांडर मारे गए. हमले में उसके दक्षिणी कमांड के चीफ अली कराकी के भी मारे जाने की बात सामने आ रही है. वो हिजबुल्लाह में तीसरे नंबर का कमांडर था.
लेबनान में 1600 से ज्यादा एयर स्ट्राइक, 1100 से ज्यादा टारगेट ध्वस्त
हालांकि अब तक अली कराकी की मौत की पुष्टि नहीं हो सकी है. हिजबुल्लाह ने बयान जारी कर कहा है कि कराकी न सिर्फ जिंदा है बल्कि सुरक्षित जगह पर है. इस बीच इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने घोषणा कर दी है कि हिजबुल्लाह की टॉप लीडरशिप में अब सिर्फ नसरल्लाह ही बचा है, बाकी सभी मारे जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें- 18 साल पहले इजराइल-हिजबुल्लाह लड़ चुके हैं भीषण युद्ध, 34 दिनों तक चली थी जंग
IDF के मुताबिक, उसने बेरूत समेत पूरे लेबनान में 1600 से ज्यादा एयर स्ट्राइक की. हवाई हमलों में 1100 से ज्यादा टारगेट ध्वस्त हो गए. हिजबुल्लाह की 800 से ज्यादा मिसाइल और रॉकेट लॉन्च साइट तहस-नहस हो गईं. ऑपरेशन नॉर्दर्न एरो चलाकर हिजबुल्लाह के 50% रॉकेट को जला दिया. हमलों में 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. करीब 1700 लोग घायल हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *