लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यूपी में नुकसान क्यों हुआ? भूपेंद्र चौधरी ने पीएम मोदी को बताए कारण
लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से बीजेपी में लगातार हलचल मची हुई है. इसकी वजह है पार्टी का उत्तर प्रदेश में खराब प्रदर्शन. इसको लेकर पार्टी आलाकमान लगातार मंथन कर रहा है. बुधवार को यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिले. इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री से भी मुलाकात की. उन्होंने लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में पार्टी के खराब प्रदर्शन के कारणों की जानकारी दी.
भूपेंद्र चौधरी ने कार्यकर्ताओं की नाराजगी और प्रशासन को चुनाव में खराब प्रदर्शन की बड़ी वजह बताया है. उन्होंने ये भी बताया कि बीजेपी मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए. प्रशासन के रवैये से कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी रही. इसके चलते वो निष्क्रिय रहे.
कई अधिकारियों ने विपक्ष की मदद की
चौधरी ने बताया कि कई जगहों के अधिकारियों ने विपक्ष की मदद की, इससे जुड़े मामले समीक्षा रिपोर्ट में सामने आए हैं. पिछले कई सालों से सरकारी नौकरी में भर्ती न होने के कारण भी पार्टी को नुकसान हुआ है. पीएम मोदी के सामने भूपेंद्र चौधरी ने यूपी में खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी भी ली.