वक्फ बिल: JPC की अध्यक्षता करेंगे बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल, समिति में ये हैं मेंबर
वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर JPC के लिए नेताओं के नाम तय कर दिए गए थे. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ लोकसभा सदस्य जगदंबिका पाल को वक्फ विधेयक पर विचार के लिए गठित संसद की संयुक्त समिति का अध्यक्ष नियुक्ति किया गया है. लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी एक अधिसूचना में कहा कि लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला ने भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदंबिका पाल को 31 सदस्यीय समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. जगदंबिका पाल चौथी बार लोकसभा के सदस्य हैं और माना जाता है कि सभी दलों के नेताओं के साथ उनके अच्छे रिश्ते हैं.
विधेयक के प्रावधानों पर विपक्ष ने लोकसभा में जमकर विरोध किया था. इसके बीच सरकार ने इस विधेयक को दोनों सदनों की संयुक्त समिति (जेपीसी) को भेजने का फैसला किया था. इसमें समिति में 21 लोकसभा के और 10 राजयसभा के सदस्य हैं. ये समिति अब अगले सत्र तक अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. लोकसभा और राज्यसभा ने शुक्रवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा पेश किए गए इस प्रस्ताव को स्वीकार लिया गया था.
JPC में ये नेता शामिल
इस संयुक्त समिति में लोकसभा से जिन 21 सदस्यों को शामिल किया गया है उनमें भारतीय जनता पार्टी के आठ और कांग्रेस के तीन सांसद शामिल हैं. वहीं राज्यसभा से इस समिति में भाजपा के चार सदस्यों का नाम शामिल किया गया है. इसके साथ ही एक-एक सदस्य कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, डीएमके, वाईएसआर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के हैं. इसके साथ ही एक मनोनीत सदस्य को भी समिति का सदस्य बनाया गया है.
संसदीय कार्य और अल्पंसख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दोनों सदन में इस संबंध में ये प्रस्ताव रखा था. इसे ध्वनिमत से मंजूरी दे दी गई. लोकसभा सदस्यों में भाजपा से जगदंबिका पाल के अलावा निशिकांत दुबे, तेजस्वी सूर्या, अपराजिता सारंगी, संजय जायसवाल, दिलीप सैकिया, अभिजीत गंगोपाध्याय और डीके अरुणा को इस समिति में शामिल किया गया है जबकि कांग्रेस से गौरव गोगाई, इमरान मसूद और मोहम्मद जावेद को इसका सदस्य बनाया गया है.
असदुद्दीन औवैसी भी समिति का हिस्सा
वहीं समाजवादी पार्टी के सदस्य मौलाना मोहिबुल्ला नदवी, तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी, डीएमके के ए. राजा, टीडीपी के लावू श्रीकृष्णा, जनता दल (यूनाइेड) के दिलेश्वर कामत, शिवसेना (यूबीटी) के अरविंद सावंत, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के सुरेश गोपीनाथ महत्रे, शिवसेना के नरेश गणपत म्हास्के, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अरुण भारती और एआईएमआईएम के असदुद्दीन औवैसी भी इस समिति में शामिल हैं.