वक्फ बोर्ड: मुस्लिम संगठनों का बड़ा फैसला, NDA शासित राज्यों में करेंगे सभाएं
Waqf Amendment Bill: वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर मुस्लिम संगठनों की बैठक में फैसला लिया गया है. इसके तहत मुस्लिम संगठन NDA शासित राज्यों में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ बड़ी जनसभाएं करने का फैसला किया है. जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी की पहल पर मुस्लिम संगठनों ने वक्फ संशोधन विधायक के विरोध में दिल्ली, बिहार और आंध्र प्रदेश के बड़ी सभाएं करेंगे.
जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी के निमंत्रण पर मुस्लिम संगठनों की ये बड़ी बैठक बुलाई गई थी. जहां मुस्लिम संगठनों ने एक सुर में कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं है. सभा में उपस्थित सभी लोगों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया. बैठक में समाजवादी पार्टी के रामपुर से सांसद मोहिबुल्लाह नदवी भी शामिल हुए थे.
एनडीए शासित राज्यों में जनसभाएं करने का फैसला
वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर मुस्लिम संगठन राजनीतिक दबाव बनाने के लिए एनडीए सरकार के सहयोगी दल जेडीयू और टीडीपी से संपर्क करेगी. साथ ही विधेयक के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी, बिहार और आंध्र प्रदेश में जनसभाएं करने का फैसला किया गया है. जमीयत की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि विधेयक के खिलाफ मजबूत सामूहिक रुख अपनाने के लिए सिख और दलित समुदायों से भी संपर्क किया जाएगा.
बयान के मुताबिक, विधेयक के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा बिहार और आंध्र प्रदेश में बड़े पैमाने पर जनसभाएं आयोजित की जाएंगी, जहां एनडीए की सरकारें हैं. बैठक में महमूद मदनी ने विशेष रूप से वक्फ संपत्तियों के खिलाफ सामाजिक स्तर पर नफरत और झूठ के आधार पर दुष्प्रचार पर गहरी चिंता व्यक्त की. उन्होंने इस दौरान वक्फ संपत्तियों के बारे में लोगों तक सही तथ्य पहुंचाने पर भी बल दिया है.
बैठक में इन लोगों की भी रही सहभागिता
बयान के मुताबिक, बुधवार शाम संगठन के स्थानीय मुख्यालय में हुई बैठक में महमूद मदनी के साथ-साथ उनके चाचा और जमीयत उलमा-ए-हिंद (एएम) के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी, जमात-ए-इस्लामी हिंद के अमीर (प्रमुख) सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी और उपाध्यक्ष सलीम इंजीनियर, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य और रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी समेत अन्य लोग मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश: संजौली विवाद के बीच मंडी में मुस्लिमों ने खुद ध्वस्त किया मस्जिद का अवैध हिस्सा