वक्फ विधेयक पर संसदीय समिति को मिले 1.2 करोड़ ई-मेल, छांटना हुआ मुश्किल

वक्फ विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को अब तक 1.2 करोड़ से ज्यादा सुझाव मिले हैं. इस बिल को लेकर बनाई गई जेपीसी ने वक्फ बोर्ड पर आम जनता से ईमेल और लिखित पत्र के जरिए सुझाव मांगे थे. जिसके तहत 22 सितंबर तक 1.2 करोड़ से ज्यादा ईमेल प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुई हैं.
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी नेता जगदंबिका पाल की अध्यक्षता वाली वक्फ संशोधन विधेयक पर गठित संयुक्त संसदीय समिति को भी दस्तावेजों के साथ 75,000 प्रतिक्रियाएं मिली हैं, जिसमें अपने-अपने दृष्टिकोण का समर्थन किया गया है. इसके कारण समिति को लोकसभा सचिवालय से अतिरिक्त कर्मचारियों की मांग करनी पड़ी है. बताया जा रहा है कि ईमेल प्रतिक्रियाओं की जांच करने और उन्हें वर्गीकृत करने साथ ही दर्ज करने के लिए 15 अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया गया है. ताकि जल्द से जल्द काम पूरा हो सके.
देशभर से समिति को ईमेल के जरिए सुझाव मिले
दरअसल पिछले कुछ समय से वक्फ विधेयक को लेकर बवाल मचा हुआ है. इस मामले को लेकर जमकर राजनीतिक भी हो रही है. इस बीच कट्टरपंथी इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक ने अपने समर्थकों से मसौदा कानून की जांच कर रही संसदीय समिति को प्रतिक्रिया भेजकर वक्फ (संशोधन) विधेयक का विरोध करने की अपील की थी जिसके बाद देशभर से समिति को ईमेल के जरिए सुझाव मिल रहे हैं.
पांच शहरों का दौरा करेगी समिति
जाकिर नाइक की अपील पर देश के कोने-कोने से प्रतिक्रिया आ रही हैं. वहीं कई हिंदू समूहों ने भी अपने समर्थकों से विधेयक के समर्थन में समिति को ईमेल लिखने का आग्रह किया है. वहीं समिति ने जनता से सुझाव मांगने के साथ गैर सरकारी संगठनों, विशेषज्ञों और संस्थानों से लिखित सुझाव मांगे थे. इसके साथ ही समिति ने पांच शहरों का व्यापक दौरा करने की भी योजना बनाई है. ये दौरा 26 सितंबर को शुरू होगा जिसके तहत समिति के लोग मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु जाएंगे।
दरअसल समिति सरकारी अधिकारियों, कानूनी विशेषज्ञों, वक्फ बोर्ड के सदस्यों और समुदाय के प्रतिनिधियों से प्रतिक्रिया लेने के लिए पांच शहरों के दौरे पर जाएगी. इस दौरान इन लोगों से मुलाकात की जाएगाी और वक्फ विधेयक को लेकर उनकी क्या राय है और वो क्या सोचते हैं इसके बारे में जानकारी ली जाएगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *