वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर बीजेपी की बैठक, मुस्लिम समाज और जेपीसी को सही तथ्य बताने का करेगी प्रयास
वक्फ संशोधन विधेयक के प्रावधानों को लेकर बीजेपी मुस्लिम समाज के बीच जाएगी. पार्टी ने तय किया है कि मुस्लिम समाज और खासकर वक्फ बोर्ड से जुड़े या वक्फ मामलों के जानकार ही लोगों के बीच जाएंगे. यही लोग संशोधन विधेयक को लाने के पीछे केंद्र सरकार के मकसद को मुस्लिम समुदाय और जेपीसी के सदस्यों के सामने अपना पक्ष रखेंगे.
बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष ने मंगलवार को बीजेपी से जुड़े हुए देश के कई राज्यों के वक्फ बोर्ड के मौजूदा, पूर्व अध्यक्षों और वक्फ मामलों के जानकारों के साथ बैठक की. इसमें बीजेपी महासचिव और पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रभारी दुष्यंत गौतम के साथ ही अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी भी मौजूद थे.
बैठक में बीजेपी के नेताओं ने लिया ये फैसला
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि कई संगठन और उससे जुड़े लोग जेपीसी के सामने इस विधेयक को लेकर अपनी बात रख रहे हैं. ऐसे में बीजेपी से जुड़े मुस्लिम समुदाय के लोग और वक्फ बोर्ड से जुड़े मौजूदा व पूर्व अध्यक्ष जेपीसी के सामने अपनी बात रखें. बैठक में पार्टी की तरफ से ये भी कहा गया कि वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर मुस्लिम समाज के बीच भ्रम और डर का माहौल पैदा किया जा रहा है.
मुस्लिम समाज को बतानी हैं ये बातें
इसे काउंटर किया जाना चाहिए. साथ ही मुस्लिम समाज के लोगों के बीच जाकर संशोधन विधेयक लाने के पीछे सरकार के अच्छे मकसद के बारे में बताना है. बैठक में ये भी कहा गया है कि इस विधेयक के फायदे को मुस्लिम समाज को बताने के साथ ये भी समझाना चाहिए कि सरकार ये संशोधन गरीब, अनाथ, पिछड़े मुसलमानों और मुस्लिम महिलाओं के हित में लाई है.
बैठक में मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनावर पटेल, हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक चौधरी जाकिर हुसैन, उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स, शिया धर्म गुरु एवं बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मौलाना हबीब हैदर, बीजेपी नेता और वक्फ मामलों के जानकार निसार हुसैन समेत अन्य जानकार भी मौजूद थे.