वजन घटाना है तो वर्कआउट करने के साथ ध्यान रखें ये 5 चीजें
वजन का बढ़ना मुसीबत के कम नहीं होता है, क्योंकि इससे शरीर बेडौल दिखने लगता है और बीमारियां भी होने की संभावना बढ़ जाती है. वजन बढ़ने लगते तो शुरुआत में ही कंट्रोल कर लेना सही रहता है, अगर एक बार बढ़ता वजन मोटापे में बदल जाए तो इससे छुटकारा पाना काफी मुश्किल हो जाता है. आपका भी वजन बढ़ गया है और वेट लॉस जर्नी पर हैं तो जान लें कि वर्कआउट करने के साथ ही किन चीजों को ध्यान में रखना जरूरी है ताकि आप हेल्दी तरीके से वजन कम कर पाएं.
लोग तेजी से वजन घटाने के चक्कर में कई गलतियां कर बैठते हैं, जैसे खाना कम खाने लगना या फिर छोड़ देना. इस वजह से वजन तो भले ही कम न हो लेकिन बीमार जरूर पड़ सकते हैं. इसके अलावा लोगों को शिकायत रहती है कि वर्कआउट के बाद भी उनका वजन नहीं घट रहा है तो जान लें कि आपको किन चीजों को ध्यान में रखना चाहिए.
कैलोरी इनटेक सोच-समझकर
वजन कम करने में कैलोरी इनटेक की सबसे अहम भूमिका होती है, अपने शरीर के हिसाब से कैलोरी लेंगे तभी आप जल्दी वेट लॉस कर पाते हैं. इसके अलावा वेट लॉस के चक्कर में कम खाना शुरु न कर दें, बल्कि अपने खाने को प्रोटीन रिच डाइट में बदलें. प्रोटीन से भरपूर खाना लेने से आपका वेट भरा रहते है और एनर्जी भी बनी रहती है, जिससे आप अनहेल्दी चीजें नहीं खाते हैं.
एक साथ खाने की बजाय थोड़ा-थोड़ा खाएं
वजन कम कर रहे हैं तो बैलेंस मील लेने के साथ ही यह भी ध्यान रखना चाहिए को एक साथ बहुत सारा खाना खाने की बजाय थोड़ी-थोड़ी मात्रा में कुछ-कुछ घंटे के अंतराल पर खाना चाहिए.
भरपूर नींद लेना होता है जरूरी
वजन कम करना है तो फिजिकल एक्टिविटी जितनी जरूरी है, उतना ही जरूरी है कि आप भरपूर नींद लें. इसके लिए रोजाना रात कम के कम 10 बजे सो जाना बेहतर रहता है और 7 से 8 घंटे की अच्छी नींद लेना चाहिए. इससे आपका मेटाबॉलिज्म सही रहता है और वजन घटाने में आसानी होती है.
भरपूर मात्रा में पिएं पानी
वजन घटा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि बॉडी हाइड्रेट रहे. शरीर में पानी की कमी से कमजोरी महसूस तो होने ही लगती है, इसके अलावा शरीर से टॉक्सिन भी बाहर नहीं निकलते हैं. वेट लॉस जर्नी पर भरपूर मात्रा में पानी लेने के साथ ही अनानास का जूस, नारियल पानी जैसी हेल्दी ड्रिंक्स लेनी चाहिए. इससे आपको काफी फायदा मिलता है.
स्ट्रेस लेने से बचें
वजन बढ़ने के पीछे स्ट्रेस भी एक बड़ी वजह हो सकती है. अगर आपको अपना वेट घटाना है तो छोटी-छोटी बातों पर स्ट्रेस लेने से बचना चाहिए. उससे शरीर में कार्टिसोल हार्मोन बढ़ता है और इस स्थिति में कई लोगों को भूख काफी ज्यादा लगती है और वह अनहेल्दी खाने लगते हैं. इस तरह से छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर आप अपनी वेट लॉस जर्नी को आसान बना सकते हैं.