वट सावित्री के दिन तक खिल उठेगा चेहरा, अभी से अपनाएं ये स्किन केयर रूल
वट सावित्री व्रत सुहागन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. ज्येष्ठ मास की अमावस्या के दिन पड़ने वाला वट सावित्री व्रत इस बार 21 जून दिन शुक्रवार को रखा जाएगा. इस दिन महिलाएं व्रत रखने के साथ ही पूरा साज-श्रृंगार करके पूजा करती हैं. वट सावित्री के दिन पूजा पाठ से लेकर तैयार होने तक को लेकर महिलाएं कई दिन पहले से ही तैयारियां करना शुरू कर देती हैं. यह दिन महिलाएं करवा चौथ की तरह सेलिब्रेट करती हैं और अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए कपड़ों की खरीदारी से लेकर ब्यूटी तक के लिए महंगे प्रोडक्ट्स से लेकर फेशियल आदि स्किन ट्रीटमेंट्स भी लेती हैं.
21 जून में करीब 18 दिन बाकी हैं. ऐसे में अगर आप स्किन केयर के कुछ सिंपल रूल्स को फॉलो कर सकती हैं और वट सावित्री व्रत के दिन निखरा और बेदाग चेहरा पा सकती हैं. तो चलिए जानते हैं.
हफ्ते में एक बार स्क्रब
स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए एक्सफोलिएट करना बेहद जरूरी होता है. हफ्ते में एक बार स्क्रब करने का रूल फॉलो करें. इससे त्वचा पर जमा गंदगी साफ होती है और पोर्स की गहराई से सफाई होती है, जिससे मुंहासे, एक्ने आदि होने की संभावना कम हो जाती है. स्क्रब करने से डेड स्किन की परत भी हट जाती है और त्वचा ग्लोइंग दिखती है.
निखरे चेहरे के लिए लगाएं ये फेस पैक
वट सावित्री तक अपनी त्वचा को निखारना है तो हफ्ते में दो से तीन बार फेस पैक लगाएं. इसके लिए मुल्तानी मिट्टी, संतरा के छिलके का पाउडर, चंदन पाउडर और चुटकी भर हल्दी में गुलाब जल डालकर क्रीम टेक्सचर का पेस्ट बना लें. इसे चेहरे से गर्दन तक अप्लाई करके 20 से 25 मिनट तक रखें, फिर चेहरा धो लें. इस फेस पैक से त्वचा ग्लोइंग बनेगी ही साथ ही पिंपल्स, दाग-धब्बों से छुटकारा मिलेगा और रंगत में भी सुधार होगा.
क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग रूल करें फॉलो
हेल्दी स्किन के लिए जरूरी है कि डेली रूटीन में सीटीएम स्किन केयर रूल को फॉलो किया जाए. सी मतलब क्लींजिंग करना, टी मतलब टोनिंग करना, एम मतलब त्वचा को मॉइस्चराइज करना. रोजाना रात को ये तीन स्किन केयर रूल फॉलो करने से स्किन हेल्दी बनी रहती है और बढ़ती उम्र में भी आप झुर्रियों आदि से बची रहेंगी.
भरपूर पानी, अच्छी डाइट और बढ़िया नींद
त्वचा को हेल्दी बनाए रखने और स्किन प्रॉब्लम से बचने के लिए जरूरी है कि आप भरपूर मात्रा में पानी पिएं. इससे त्वचा अंदर से हाइड्रेट होगी और ड्राई नहीं दिखेगी. अच्छी डाइट का असर न सिर्फ सेहत पर बल्कि चेहरे पर भी इससे ग्लो दिखाई देता है. हेल्दी रहने और त्वचा को हेल्दी बनाए रखने के लिए रोजाना 7 से 8 घंटे की भरपूर नींद लें.