विकी कौशल की Bad Newz पर सेंसर बोर्ड सख्त, ये 3 सीन बदलवा दिए
19 जुलाई को ‘बैड न्यूज’ रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म का गाना ‘तौबा तौबा’ लोगों को काफी पसंद आ रहा है, तो वहीं ‘जानम’ और ‘मेरे महबूब मेरे सनम’ गानों को ट्रोल भी किया जा रहा है. अब इस फिल्म के सीन पर CBFC की ओर से कट लगाने की बात कही गई है. फिल्म में कोई ऑडियो कट नहीं किया गया है. लेकिन 27 सेकंड के 3 अलग-अलग सीन को बदलने के लिए कहा गया है.
सीबीएफसी की कमेटी ने जिन तीन सीन को सेंसर किया है. इसमें दो किरदारों के लिपलॉक शामिल हैं. इन तीन में एक 9 सेकंड का, दूसरा 10 सेकंड का और तीसरा 8 सेकंड के सीन शामिल है, जो कुल मिलाकर 27 सेकंड है. ‘लिप-लॉक’ सीन को बदलने के अलावा एक भी फ्रेम नहीं काटा गया है. अब फिल्म में पता चलेगा की इस सीन को किस तरह बदला जाता है.
फिल्म की ड्यूरेशन
इसके अलावा पहले बहुत छोटे-छोटे बदलाव किए गए थे, जैसे फिल्म की शुरुआत में डिस्क्लेमर को बदलना, एंटी एल्कोहॉलिक स्टैटिक को ऐड करना और फॉन्ट के साइज को बड़ा करना. इन सभी बदलावों के बाद ‘बैड न्यूज’ को CBFC की तरफ से U/A सर्टिफिकेट दिया गया. सेंसर सर्टिफिकेट पर बताई गई फिल्म की ड्यूरेशन 142 मिनट है यानी ‘बैड न्यूज’ 2 घंटे 22 मिनट की है.
‘बैड न्यूज’
बैड न्यूज़ में विकी कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क लीड रोल में हैं, जबकि नेहा धूपिया साइड रोल में दिखाई देंगी. फिल्म को आनंद तिवारी ने डायरेक्ट किया है और इसे धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया है. फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है. अब देखना होगा कि इसे दर्शकों का कितना प्यार मिलता है और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है.