वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बार बजट-डे के लिए चुनी ये साड़ी, जानिए इसकी खासियत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बजट पेश कर रही हैं. इससे पहले उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ औपचारिक फोटो शेयर की है. निर्मला सीतारमण का ये वित्त मंत्री के रूप में ये लगातार सातवां बजट है. हर बार उनकी साड़ी आकर्षण का केंद्र रही है. इस बार भी बजट-डे के दिन उन्होंने खास साड़ी पहनी है. उन्होंने सिल्क बनारसी ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी पहनी है. जिसके साथ डार्क पर्पल कलर का ब्लाउज पहना है. जिसपर गोल्डन जरी का काम भी किया गया है.
हर बार बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बनारसी सिल्क साड़ी में ही नजर आई हैं. इस साड़ी की बहुत सी खासियत है. बनारसी सिल्क साड़ी अपने बेहतरीन डिजाइन के लिए जानी जाती है. साथ ही गर्मियों में बहुत कंफर्टेबल रहती है. इसकी पहचान इसके मुलायम और चमकदार सिल्क धागों से होती है. साड़ी के पल्लु के किनारों को छुने से इसकी पहचान आसानी से की जा सकती है.
बनारसी सिल्क साड़ी में क्या है खास?
बनारसी सिल्क साड़ी अट्रैक्टिव लुक देती है. साथ ही इसे गर्मी के मौसम की तपती गर्मी के दौरान आराम भी देती है. बनारसी सिल्क साड़ी उत्तर-प्रदेश के बनारस, चंदौली, आजमगढ़, जौनपुर, मिर्जापुर और संत रविदास नगर जिले में बनाई जाती हैं. इसे बनाने के लिए कच्चा माल बनारस से आता है. कई साड़ियों को बनाने के लिए शुद्ध सोने की जरी का उपयोग किया जाता है. जिसके कारण उसकी कीमत बहुत बढ़ जाती है.
बनारसी साड़ियों की एक और खासियत है कि ये भारतीय संस्कृति की उपासना और शान का प्रतीक मानी जाती है. बनारसी सिल्क साड़ियों का निर्माण उच्च गुणवत्ता और मजबूत कपड़े सो होता है. इसे कारीगरों द्वारा हाथ से बनाया जाता है. इन्हें कई प्रकार से बनाया जाता है, इन्हें मोटिफ कहते हैं. आजकल बहुत तरह के मोटिफों का प्रचलन चल पड़ा है. जिसमें कुछ प्रमुख परम्परागत मोटिफ आज भी अपने बनारसी पहचान बनाए हुए हैं. जिनमें बूटी, बूटा, बेल, जाल, जंगला और कोनिया शामिल हैं.
बनारसी सिल्क साड़ी के प्रकार
बनारसी सिल्क बहुत तरह की होती है. जिसमें कॉटन बनारसी साड़ी, बनारसी सिल्क साड़ी, तुस्सर बनारसी साड़ी, काटन बनारसी साड़ी और ऑरंगजा बनारसी साड़ीशामिल है. हर एक साड़ी भी अपनी विशेषता होती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *