विदेशी दौलत में भारत ने रचा इतिहास, अब 700 अरब डॉलर की आस
शेयर बाजार में भारत लगातार इतिहास रचता हुआ दिखाई दे रहा है. सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशी बाजारों में भी भारत के सेंसेक्स और निफ्टी की चर्चा हो रही है. वहीं भारत का विदेशी मुद्रा भंडार भी लगातार इतिहास रचता हुआ दिखाई दे रहा है. खास बात तो ये है कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार 700 अरब डॉलर से सिर्फ 10 अरब डॉलर कम है. जानकारों की मानें तो आने वाले कुछ हफ्तों देश का फॉरेक्स रिजर्व 700 अरब डॉलर के लेवल को भी पार सकता है. वैसे फॉरेक्स रिजर्व में लगातार 5वें हफ्ते इजाफा देखने को मिला है. इस दौरान फॉरेक्स रिजर्व में करीब 20 अरब डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है.
सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के फॉरेक्स रिजर्व में बढ़ोतरी देखने को मिली है. लगातार 8वें हफ्ते इसमें इजाफा देखने को मिला है. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान का कुल फॉरेक्स रिजर्व करीब 15 अरब डॉलर हो चुका है, जोकि पड़ोसी देश की इकोनॉमी के लिए काफी अच्छी खबर है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर भारत और पाकिस्तान के फॉरेक्स रिजर्व में किस तरह के आंकड़ें देखने को मिले हैं.
रिकॉर्ड लेवल पर फॉरेक्स रिजर्व
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 13 सितंबर को समाप्त सप्ताह में 223 मिलियन करोड़ डॉलर बढ़कर 689.46 अरब डॉलर के नए लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक इससे पहले छह सितंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 5.248 अरब डॉलर बढ़कर 689.235 अरब डॉलर हो गया था. विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार 5वें हफ्ते इजाफा देखने को मिला है. इस दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में 19.40 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिल चुका है. अब सबकी नजरें 700 अरब डॉलर के आंकड़ें पर टिक गई हैं. जानकारों के अनुसार 700 अरब डॉलर के आंकड़ें को छूने के लिए देश के विदेशी मुद्रा भंडार को 10 अरब डॉलर की जरुरत है, जोकि अगले 4 हफ्तों में पूरा हो सकता है.
गोल्ड रिजर्व में भी बढ़ोतरी
दूसरी ओर 13 सितंबर को समाप्त सप्ताह में मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली फॉरेन करेंसी असेट्स 51.5 करोड़ डॉलर घटकर 603.63 अरब डॉलर रह गईं. डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है. समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण भंडार का मूल्य 89.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 62.89 अरब डॉलर हो गया. विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 5.3 करोड़ डॉलर घटकर 18.42 अरब डॉलर रह गया. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास भारत का आरक्षित भंडार 10.8 करोड़ डॉलर घटकर 4.52 अरब डॉलर रह गया.
पाकिस्तान में भी बढ़ी विदेशी दौलत
दूसरी ओर पाकिस्तान के फॉरेक्स रिजर्व में लगातार 8वें हफ्ते बढ़ोतरी देखने को मिली है. आंकड़ों के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान का फॉरेक्स रिजर्व 43 मिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़ गया है. केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि 13 सितंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान बैंक का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 9.5 अरब डॉलर से अधिक हो गया. कमर्शियल बैंकों द्वारा रखा गया नेट फॉरेक्स रिजर्व लगभग 5.3 बिलियन डॉलर था. दक्षिण एशियाई देश का कुल तरल विदेशी भंडार लगभग 14.8 बिलियन डॉलर था.