विदेशों में भी बजता है Maruti की गाड़ियों का डंका, 37 साल में बना दिया ये रिकॉर्ड
Maruti Suzuki India Export Record: भारत की सबसे पॉपुलर कार मारुति सुजुकी इंडिया विदेशों में भी खूब पसंद की जाती है. तभी तो उसकी गाड़ियों के एक्सपोर्ट की डिमांड कम ही नहीं होती. कंपनी ने इंडिया में जहां 1983 में कारें बेचना शुरू किया, वहीं 1987 से ही इसकी कारें विदेशी मार्केट में भी धूम मचा रही हैं. इस कंपनी ने एक तरह से Make In India को सच में पूरा करके दिखाया है और अब 37 साल में ये रिकॉर्ड बनाया है.
मारुति सुजुकी इंडिया ने 1987 में जब पहली बार देश से कारों को एक्सपोर्ट किया था, तब एक साथ 500 कारों का बेड़ा पहुंचाया गया था. ये कार यूरोपीय देश हंगरी गई थीं. इसके बाद से आज तक मारुति सुजुकी की भारत में बनी (मेक इन इंडिया) कारें विदेशी बाजारों में धूम मचा रही हैं.
बनाया 30 लाख कार एक्सपोर्ट का रिकॉर्ड
मारुति सुजुकी इंडिया ने 1987 से अब तक भारत से कुल 30 लाख कारों का एक्सपोर्ट किया है. कंपनी ने जो सबसे लेटेस्ट कंसाइनमेंट भेजा है, उसमें 1,053 कारें हैं. इनमें सेलेरियो, फ्रॉन्क्स, जिम्नी बलेनो, सियाज, डिजायर और एस-प्रेसो जैसे मॉडल्स शामिल हैं. इन कारों को गुजरात के पिपावाव पोर्ट से कल ही रवाना किया गया है और इसी के साथ कंपनी का 30 लाख कारों को एक्सपोर्ट करने का रिकॉर्ड बन चुका है.
इसे भी देखें :बावले ही हो जाओगे! जब देख लोगे Hero के इस स्कूटर में कार जैसे फीचर्स
अगर कंपनी के एक्सपोर्ट करने के इतिहास को देखें तो उसे 500 से 10 लाख कारों को एक्सपोर्ट करने तक का रिकॉर्ड बनाने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी. कंपनी ने 1 मिलियन यानी 10 लाख कारों को एक्सपोर्ट करने का रिकॉर्ड अप्रैल 2012 में बनाया. तब उसे 24 साल 8 महीने इस काम में लगे.
जबकि फरवरी 2021 तक कंपनी ने महज 8 साल 10 महीने बाद ही 10 लाख कारें और एक्सपोर्ट कर लीं और टोटल कारों का एक्सपोर्ट 20 लाख हो गया. जबकि अब नवंबर 2024 तक यानी 3 साल 9 महीने में ही कंपनी 10 कारों का एक्सपोर्ट करने में सफल रही है. इस तरह अब वह कुल 30 लाख कारों का एक्सपोर्ट कर चुकी है.
इसे भी देखें :ना होगा पॉल्यूशनना लगेगा जाम, ट्रैफिक कंट्रोल का ये प्लान करेगा एक तीर से दो शिकार
दुनिया में भारत की ताकत
आज भारत की मारुति सुजुकी इंडिया जापान की सुजुकी मोटर्स कंपनी की सबसे बड़ी सब्सिडियरी है और सबसे ज्यादा कारों का प्रोडक्शन करती है. इतना ही नहीं ये भारत की ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक्सीलेंसी को भी दिखाता है.
भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर है. वहीं भारत से जितनी भी पैसेंजर कार एक्सपोर्ट की जाती हैं, उनमें से 40 प्रतिशत सिर्फ मारुति सुजुकी इंडिया की होती हैं.