विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली कैबिनेट का बड़ा फैसला, डेढ़ गुना हुआ विधायक विकास फंड

दिल्ली में सरकार ने विधायकों के अपने इलाके में विकास करने करने के लिए फंड की राशि डेढ़ गुना करने का फैसला किया है. गुरुवार को आतिशी सरकार की कैबिनेट बैठक हुई और फैसला लिया गया कि MLA डेवलपमेंट फंड सालाना 10 करोड़ से बढ़ाकर 15 करोड़ कर दिया जाए.
बैठक के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कान्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा कि आज कैबिनेट की मीटिंग में विधायक फंड से जुड़ा फैसला हुआ है. दिल्ली में विधायक फंड को 10 करोड़ प्रति वर्ष से बढ़ाकर 15 करोड़ प्रति वर्ष कर दिया है. देश में किसी भी राज्य में सबसे ज्यादा विधायक फंड दिल्ली में है.
उन्होंने कहा कि यह राशि अन्य राज्यों की तुलना में तीन गुना अधिक है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सरकार शहर के लोगों की बेहतरी के लिए काम कर रही है, चाहे वे झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे हों या बंगलों में. दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी में होने हैं.
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में इस बार बहुत बारिश हुई थी. सड़कें फुटपाथ और सीवर की समस्या दिखी थी। विधायक मुझसे UD मंत्री के तौर पर मिल रहे थे कि विधायक फंड बढ़ाया जाए। दोनों दलों के विधायक ने ये मांग की थी।
राजस्व घाटे के BJP के आरोपों पर तंज
मंत्री ने कहा कि BJP 22 राज्यों में एक राज्य बता दें कि किसी एक राज्य में हो मुनाफे में सरकार चला रहे हैं. जैसे दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने 10 साल में चलाई है.
हरियाणा को लेकर पार्टी हित ऊपर रखने के राहुल गांधी के बयान पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि राहुल गांधी अपनी पार्टी के नेताओं से कुछ भी कहें तो ये उनकी पार्टी का विषय है. उसमें हमारा कोई लेना देना नहीं है.
मुख्यमंत्री आवास सील करने पर कही ये बात
CM आवास सील किए जाने पर CM आतिशी ने कहा कि बंगला बीजेपी को मुबारक. हम सड़क से सरकार चला लेंगे.आतिशी ने कहा कि BJP इसलिए परेशान है, वो हमें चुनाव में तो नहीं हरा पाते हैं. उनकी सरकार नहीं बनती है. विधायक खरीदने की कोशिश करते हैं तब भी नहीं होता है. अगर बीजेपी को CM आवास पर कब्जा करके शांति मिलती है तो मिलने दो. हम बंगले के लिए राजनीति में नहीं आए हैं. अगर जरूरत पड़ी तो सड़क पर रहकर सरकार चला लेंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *