विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र को बड़ी सौगात देंगे पीएम मोदी, जानिए दौरे का पूरा शेड्यूल
विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी महाराष्ट्र को बड़ी सौगात देंगे. पीएम शनिवार को महाराष्ट्र के एक दिवसीय दौरे पर होंगे. वाशिम से लेकर मुंबई और ठाणे तक महाराष्ट्र के इस दौरे में करीब 56 हजार 100 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. वाशिम में कृषि और पशुपालन क्षेत्र की प्रगति के लिए 23 हजार 300 करोड़ रुपये और ठाणे में शहरी गतिशीलता बढ़ाने के लिए 32 हजार 800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. पीएम करीब 9.4 करोड़ किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपये की पीएम-किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त भी जारी करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी वाशिम में कृषि और पशुपालन क्षेत्र से जुड़ी लगभग 23 हजार 300 करोड़ रुपये लागत की कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. शाम करीब चार बजे ठाणे में 32 हजार 800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इनमें मुंबई मेट्रो लाइन 3 फेज 1 के आरे जेवीएलआर से बीकेसी तक के हिस्से का उद्घाटन शामिल है. करीब 12 हजार 200 करोड़ रुपये की लागत वाली ठाणे इंटीग्रल रिंग मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखेंगे.
‘शेतकारी महासम्मान निधि योजना’ की 5वीं किस्त जारी होगी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी की जाएगी. इसके अलावा प्रधानमंत्री ‘शेतकारी महासम्मान निधि योजना’ की 5वीं किस्त भी जारी करेंगे. इसके तहत लगभग 2 हजार करोड़ रुपये का वितरण किया जाएगा. कृषि अवसंरचना कोष के तहत लगभग 1 हजार 920 करोड़ रुपये की 7 हजार 500 से अधिक लागत की परियोजनाओं को समर्पित करेंगे.
पीएम मोदी करीब 1 हजार 300 करोड़ रुपये के संयुक्त कारोबार वाले 9 हजार 200 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. पीएम मोदी बंजारा समाज की समृद्ध विरासत का प्रतीक बंजारा विरासत संग्रहालय का उद्घाटन भी करेंगे. इसकी कुल लंबाई 20 एलिवेटेड और दो भूमिगत स्टेशनों के साथ 29 किलोमीटर है. छेड़ा नगर से आनंद नगर, ठाणे तक लगभग 3 हजार 310 करोड़ रुपये की लागत से एलिवेटेड ईस्टर्न फ्रीवे एक्सटेंशन की आधारशिला भी रखेंगे. यह परियोजना दक्षिण मुंबई से ठाणे तक संपर्क सुविधा प्रदान करेगी.
ठाणे मनपा की नई इमारत का शिलान्यास
प्रधानमंत्री करीब 2 हजार 550 करोड़ रुपये की लागत वाली नवी मुंबई हवाई अड्डा प्रभाव अधिसूचित क्षेत्र (नैना) परियोजना के चरण -1 की आधारशिला रखेंगे. इसमें प्रमुख मुख्य सड़कों, पुलों, फ्लाईओवर, अंडरपास और एकीकृत उपयोगिता बुनियादी ढांचे का निर्माण शामिल है. पीएम मोदी करीब 700 करोड़ रुपये लागत से बनने वाले ठाणे नगर निगम की आधारशिला भी रखेंगे.