विनेश फोगट के खिलाफ जहर उगल रहे बृजभूषण… सुप्रिया श्रीनेत ने दिलाई चार्जशीट की याद

Supriya Shrinate On Brijbhushan Singh: कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने शनिवार को भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद रहे बृजभूषण शरण सिंह पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बृजभूषण सिंह बेशर्मी से पहलवान विनेश फोगट के खिलाफ जहर उगल रहे हैं. और कह रहे हैं कि उनके खिलाफ साजिश हुई है. श्रीनेत ने कहा कि कई महिला पहलवानों ने बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया था.
कांग्रेस प्रवक्ता ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो के जरिए भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यह हमला बोला है. उन्होंने कहा कि याद रखिए बृजभूषण सिंह चार्जशीटेड आरोपी हैं. उन पर महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप है. सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि हकीकत यह है कि पुलिस ने अपनी 1500 पन्नों की चार्जशीट में माना है कि उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं.
‘BJP ने खिलाड़ियों की बजाय बृजभूषण सिंह को संरक्षण दिया’
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि चार्जशीट में बृजभूषण शरण सिंह पर कई आरोप लगाए गए हैं. उन पर 354, 354ए, 354डी, 506 जैसी धाराएं लगाई गई हैं, जिसमें यौन शोषण, पीछा करना, डराना-धमकाना, बल प्रयोग करना शामिल है. उन्होंने कहा कि 6 और खिलाड़ियों ने भी आरोप लगाए हैं, उसपर आप क्या कहेंगे? विनेश फोगाट ने क्या गलत किया… क्या राजनीति में आना गलत है.
उन्होंने कहा कि अगर राजनीति में आना गलत है तो बीजेपी ने बबीता फोगाट को टिकट क्यों दिया. हाल ही में रवींद्र जडेजा ने बीजेपी जॉइन क्यों की? श्रीनेत ने कहा कि हकीकत यह है कि देश के खिलाड़ियों ने अपने साथ हो रहे अन्याय और शोषण के खिलाफ आवाज उठाई. वहीं, बीजेपी ने खिलाड़ियों का साथ देने की बजाय बृजभूषण सिंह को संरक्षण दिया.
बृजभूषण सिंह ने फोगाट पर दिया था ये बयान
विनेश फोगाट शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गईं. उनके कांग्रेस में शामिल होने पर बृजभूषण शरण सिंह ने बयान दिया था कि आज यह बात सच साबित हो गई है कि उनके खिलाफ महिला पहलवानों का आंदोलन कांग्रेस द्वारा प्रायोजित था. उन्होंने कहा कि ‘जब महिला पहलवानों ने मेरे खिलाफ आरोप लगाए थे, तब मैंने कहा था कि यह कांग्रेस की साजिश है. आज पूरा देश यही बात कह रहा है.’
ये भी पढ़ें- हरियाणा के नायक नहीं, खलनायक हैं बजरंग पूनिया, पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का हमला

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *