विनेश फोगाट की तरह हुआ था डिस्क्वालिफाई, वजन था सिर्फ 50 ग्राम ज्यादा, अब पेरिस ओलंपिक में जीता गोल्ड

दर्द, आंसू और कभी ना भूल पाने वाला गम, पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट को कुश्ती के फाइनल में पहुंचने के बाद कुछ ऐसा ही महसूस हुआ. विनेश फोगाट ने कोई फाइट नहीं गंवाई, वो गोल्ड मेडल से एक कदम दूर थीं लेकिन फिर उन्हें अचानक डिस्क्वालिफाई कर दिया गया क्योंकि उनका वजन तय मानकों से 100 ग्राम ज्यादा था. विनेश के 100 ग्राम ज्यादा वजन ने उनके ओलंपिक मेडल जीतने के ख्वाब को चकनाचूर कर दिया. 100 ग्राम ज्यादा वजन ने विनेश को खून के आंसू रुलाया, सिर्फ विनेश ही नहीं दुनियाभर के हर पहलवान को उनसे हमदर्दी है. जापान के ओलंपिक चैंपियन पहलवान रेई हिगुची को भी विनेश के लिए काफी दुख है और यही वजह है कि उन्होंने उनके लिए एक खास संदेश दिया है.
हिगुची ने विनेश के लिए क्या लिखा?
जापान के इस पहलवान ने विनेश के लिए ट्वीट किया, ‘मैं आपका दर्द अच्छी तरह समझता हूं. बस 50 ग्राम. दूसरों की बातों की चिंता मत करो. जिंदगी चलती रहती है. असफलताओं से उबरना सबसे खूबसूरत चीज है. अच्छी तरह आराम करो.’ हिगुची की कहानी भी विनेश की तरह ही है. इस खिलाड़ी को टोक्यो ओलंपिक के क्वालीफायर से सिर्फ 50 ग्राम ज्यादा वजन होने के कारण बाहर कर दिया गया था. इसके बाद वह अपने घरेलू ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले सके. लेकिन अब देखिए हिगुची पेरिस ओलंपिक में आए और 57 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा में स्वर्ण पदक भी जीत लिया.

Rei Higuchi earned that gold medal #CatchWrestling #CACC #CatchAsCatchCan #Wrestling #Grappling #NoGi #MMA #Sanda #Sambo #Shuaijiao #Judo #LutaLivre #KeepRealWrestlingAlive pic.twitter.com/W8g8ypYVia
— Catch Wrestling Alliance (@CatchAlliance) August 9, 2024

हिगुची ने दिया विनेश को ये संदेश
हिगुची ने विनेश फोगाट को संदेश दिया कि उन्हें इस तरह की मुश्किल से कतई नहीं घबराना चाहिए. बल्कि विनेश को जोरदार तरीके से वापसी करनी चाहिए. ठीक वैसे ही जैसे हिगुची ने पेरिस में कर दिखाया.

I understand your pain the best.
same 50g.
Don’t worry about the voices around you.
Life goes on.
Rising from setbacks is the most beautiful thing.
Take a good rest.
— Rei Higuchi (@Reihiguchi0128) August 9, 2024

कौन हैं रेई हिगुची?
रेई हिगुची जापान के पहलवान हैं जो दो बार ओलंपिक मेडल जीत चुके हैं. साल 2016 में रियो में उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था और अब वो पहली बार ओलंपिक गोल्ड जीतने में कामयाब रहे हैं. इसके अलावा वो वो वर्ल्ड चैंपियनशिप और एशियन चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीत चुके हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *