विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल नहीं जीत पाईं लेकिन हासिल किए ये मेडल
पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल के बेहद करीब पहुंचने के बावजूद विनेश फोगाट को कुछ नहीं मिल पाया. इस पहलवान ने पेरिस में एक भी मैच नहीं गंवाया वो फाइनल तक पहुंचीं लेकिन सिर्फ 100 ग्राम ज्यादा वजन की वजह से उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया. विनेश ने इस फैसले के खिलाफ आवाज उठाई लेकिन CAS ने भी उनके हक में फैसला नहीं सुनाया. नतीजा विनेश को फाइनल में पहुंचने के बाद भी सिल्वर मेडल नहीं मिला. विनेश के साथ सही हुआ या गलत ये तो बड़ा सवाल है ही लेकिन इन सवालों से परे एक बात यहां माननी पड़ेगी कि भारत की इस बेटी ने पेरिस में अपना लोहा जरूर मनवाया है. पेरिस ओलंपिक के साथ ही विनेश का ओलंपिक में मेडल जीतने का ख्वाब जरूर टूट गया लेकिन सच ये भी है कि इस खिलाड़ी ने अपने करियर में बहुत कुछ हासिल किया है.
विनेश फोगाट का सुनहरा करियर
पेरिस ओलंपिक के बाद विनेश फोगाट ने संन्यास का ऐलान कर दिया. अपने एक दशक से भी लंबे करियर में विनेश ने वो सबकुछ हासिल किया जिसके सपने हर पहलवान देखता है. 2013 में दिल्ली में हुई एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में विनेश फोगाट ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया लेकिन इसके अगले ही साल इस खिलाड़ी ने अपना असली कमाल दिखाया.
विनेश ने 2014 ग्लास्गो में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में 48 किलो वर्ग कुश्ती में गोल्ड मेडल हासिल किया. 2014 में ही हुए एशियन गेम्स में इस खिलाड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स में एक बार फिर विनेश ने गोल्ड जीता और यही कारनामा उन्होंने जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में भी किया. यहां भी 50 किलो वर्ग में विनेश गोल्ड मेडल जीतीं. विनेश फोगाट ने दुनिया की नंबर 1 रेसलर बनने का गौरव भी हासिल किया.
विनेश ने भारत के लिए कितने मेडल जीते?
विनेश फोगाट ने भारत के लिए कुल 15 मेडल जीते हैं. इस खिलाड़ी ने देश को 5 गोल्ड, 3 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल जिताए हैं. वर्ल्ड चैंपियनशिप में विनेश को 2 ब्रॉन्ज मिले हैं. एशियन गेम्स में उन्होंने एक गोल्ड, एक ब्रॉन्ज मेडल जीता है. कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्हें गोल्ड से कम कुछ नहीं मिला. उन्होंने इस प्रतियोगिता में तीन गोल्ड जीते. एशियन चैंपियनशिप्स में वो एक गोल्ड, तीन सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रहीं.