विराट कोहली करेंगे बाबर आजम की मदद? पाकिस्तानी टीम से बाहर होने की आई नौबत!

बाबर आजम का फेल होना पाकिस्तान में बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है. पाकिस्तान के पत्रकार अब बाबर आजम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर करने की बातें करने लगे हैं वहीं कुछ जर्नलिस्ट तो यहां तक कह रहे हैं कि बाबर आजम की मदद के लिए टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को आगे आना चाहिए. पाकिस्तानी पत्रकार आरफा फिरोज जेक ने सोशल मीडिया पर मांग कर डाली कि विराट कोहली एक सीनियर खिलाड़ी हैं और बुरे वक्त में बाबर आजम ने उनके लिए सोशल मीडिया पर ट्वीट किया था ऐसे में अब उन्हें भी बड़ा दिल दिखाते हुए बाबर की मदद करनी चाहिए.
बाबर आजम को टीम से बाहर करने की मांग
बाबर आजम की खराब फॉर्म को देखते हुए अब उन्हें टीम से बाहर करने की चर्चा होने लगी है. बाबर आजम ने पिछली 15 टेस्ट पारियों में सिर्फ 317 रन बनाए हैं. उनका औसत 21.13 का है और उनके बल्ले से शतक तो छोड़िए एक अर्धशतक तक नहीं निकला है. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 41 रन रहा है. इतने खराब प्रदर्शन को देखने के बाद अब ये कहा जा रहा है कि उनकी जगह कामरान गुलाम को इंग्लैंड सीरीज में मौका मिलना चाहिए.

Virat Kohli is a senior of Babar Azam in the international cricket. Virat has a social responsibility to step forward and motivate his juniors during bad patches in their careers. We do expect Virat will stand for Babar likewise Babar did for Virat! #PAKvBAN
— Arfa Feroz Zake (@ArfaSays_) September 2, 2024

बाबर हैं बड़ी मुसीबत में
बाबर आजम ने जिस अंदाज में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बल्लेबाजी की है, उसे देखकर तो ऐसा लग रहा है कि उन्हें भविष्य में बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है. बाबर आजम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में महज 20.46 की औसत से 266 रन ही बनाए हैं. यही वजह है कि पाकिस्तान की टीम का भी इस टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन रहा है. ये टीम पहले ही फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *