विराट कोहली के फैंस ने पार की सारी हदें, दिग्गज कमेंटेटर के साथ की ये हरकत

विराट कोहली के फैंस पूरी दुनिया में हैं. भारत में तो फैंस उनके लिए पागल रहते हैं. वहीं जब से आईपीएल में वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ जुड़े, तभी से उनके लिए फैंस की दीवानगी और भी बढ़ गई. फैंस उनके लिए किसी हद जाने के लिए तैयार रहते हैं लेकिन अब उन्होंने ने सारी हदों को तोड़ दिया है. विराट के फैंस ने अपने हीरो के लिए ऐसी शर्मनाक हरकत कर रहे हैं, जिसकी उम्मीद खुद विराट कोहली ने भी नहीं की होगी. अगर अपने फैंस के करतूतों के बारे में कोहली को जानकारी होगी तो उन्हें भी इसका बहुत दुख होगा. वो कभी नहीं चाहेंगे कि फैंस उन्हें इस कदर चाहें कि उनके खिलाफ एक शब्द भी बोलने पर जुर्म करने के लिए तैयार हो जाएं.
फैंस ने दी जान से मारने की धमकी
विराट कोहली को कई दिग्गजों ने आईपीएल 2024 के दौरान स्ट्राइक रेट को लेकर उनकी आलोचना की थी. उनका स्ट्राइक रेट एक समय बहस का मुख्य विषय बन गया था. उनकी आलोचना करने वालों में न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज कमेंटेटर साइमन डूल भी शामिल थे. उन्होंने क्रिकबज पर दिनेश कार्तिक के साथ बातचीत के दौरान खुलासा किया है कि कोहली के खिलाफ बोलने के लिए जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने कोहली और RCB फैंस के इस व्यवहार की कड़ी निंदा की है.
साइमन डूल ने कहा कि उन्होंने कोहली को लेकर कई पॉजिटिव बातें कही हैं लेकिन उनकी बल्लेबाजी में सुधार के लिए एक गुंजाइश बताई और उन्हें इस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ गया. डूल ने भारत में ऐसा वाकया होने के कारण दुख जताया. वहीं दिनेश कार्तिक ने फैंस के इस रवैये की निंदा करते हुए अपील की. उन्होंने कहा कि भारतीय फैंस को टेक्निकल पॉइंट पर बात करने और व्यक्तिगत आलोचना के बीच के अंतर को समझना जरूरी है. हर खेल में वहां के एक्सपर्ट इसी तरह से अपनी बात रखते हैं.
बाबर आजम के फैंस ने भी थी धमकी
साइमन डूल एक क्रिकेट एक्सपर्ट के तौर पर कभी किसी खिलाड़ी की आलोचना से पीछे नहीं हटते. ये पहली बार नहीं कि है कि उन्होंने इस तरह की स्थिति का सामना किया है लेकिन भारत में ऐसा होना उनके लिए चौंकाने वाला था. उन्होंने खुद बताया कि पाकिस्तान में भी वो बाबर आजम के फैंस को झेल चुके हैं. उन्होंने यही बात बाबर के लिए कही थी, जिसके बाद जान से मारने की धमकी मिलने लगी थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *