विराट कोहली के साथ फिर RCB में खेलने को तैयार केएल राहुल? वायरल Video ने मचाई सनसनी

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल इस वक्त चेन्नई में टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुटे हैं लेकिन इन सबके बीच इंडियन प्रीमियर लीग में उनके भविष्य को लेकर सवाल बरकरार हैं. लगातार 3 सीजन तक लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करने वाले राहुल अगले सीजन में भी क्या फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहेंगे, ये सवाल हर किसी की जुबान पर है. ऐसे वक्त में उनके अपनी पुरानी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में लौटने की अटकलें भी तेज हैं और अब खुद राहुल ने इसको लेकर बड़ा इशारा देकर सनसनी फैला दी है. राहुल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बेंगलुरु में फिर से लौटने की उम्मीद जताई.
भारतीय क्रिकेट में इस वक्त राहुल की स्थिति कुछ ऐसी ही है, जहां उनके किसी भी टीम में होने पर सवाल और बहस खड़ी हो जाती है. बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए उनके सेलेक्शन और फिर प्लेइंग इलेवन में जगह को लेकर काफी हो-हल्ला मचा. पहले टेस्ट के लिए तो उन्हें जगह मिल गई और प्लेइंग 11 में भी उनके आने की पूरी संभावना है लेकिन ये हर किसी को रास नहीं आया. इसी तरह आईपीएल में भी पिछले सीजन के प्रदर्शन, कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों, ही मोर्चों पर वो नाकाम ही साबित हुए थे.
राहुल ने दी RCB में लौटने की हिंट
अगले साल होने वाली मेगा ऑक्शन से पहले राहुल के फ्रेंचाइजी बदलने की अटकलें लगाई जा रही हैं और अब एक वीडियो में उन्होंने RCB में वापस आने के संकेत दिए हैं. इस वीडियो में एक फैन ने राहुल से कहा कि वो RCB को पसंद करता है और राहुल को फिर से इस फ्रेंचाइजी में वापस देखना चाहता है, जिस पर राहुल ने पहली बार में कुछ नहीं कहा. फैन ने इसके बाद राहुल से कहा कि वो उनको कुछ भी साफ बोलने के लिए नहीं कह रहे लेकिन कहा कि वो फिर से RCB में उन्हें दमदार प्रदर्शन करते देखना चाहता है और इस बार राहुल ने भी हिंट दे ही दी. राहुल ने बस इतना कहा- ‘उम्मीद करते हैं’.

I’m happy that KL Rahul knows about the rumours that are going around for him & RCB.
Please boss change your IPL team! pic.twitter.com/Os06Uj39gQ
— Kunal Yadav (@Kunal_KLR) September 14, 2024

गोयनका ने नहीं किया कोई वादा
राहुल का इतना सा कहना भर था कि सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो गया और एक बार फिर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. वैसे भी राहुल के लिए लखनऊ के दरवाजे बंद होते दिख रहे हैं. आईपीएल 2024 में उनकी नाकामी ने सिर्फ फैंस को ही नहीं, बल्कि टीम के मालिक संजीव गोयनका को भी नाखुश कर दिया था. एक मैच में करारी हार के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका ने बीच मैदान में दर्जनों कैमरा के सामने अपनी नाखुशी जाहिर की थी. फिर पिछले महीने ही राहुल ने कोलकाता में गोयनका के घर जाकर उनसे मुलाकात की थी और फ्रेंचाइजी में ही बने रहने की इच्छा जाहिर की थी लेकिन एक दिन बाद गोयनका ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल के भविष्य पर कुछ भी वादा करने से इनकार कर दिया और बस इतना कहा कि राहुल परिवार की तरह हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *