विराट कोहली जब चले गए थे तो रवि शास्त्री रोज़ लड़ते थे…टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ी का चौंकाने वाला खुलासा
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इस वक्त छुट्टियों पर चल रहे हैं. अब टीम इंडिया को अगली सीरीज सितंबर के अंत में बांग्लादेश के खिलाफ खेलनी है, उससे पहले खिलाड़ी या तो आराम कर रहे हैं या वो अपने प्रदेश की लीग्स में हिस्सा ले रहे हैं. वैसे इस बीच टीम इंडिया के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. शार्दुल ठाकुर ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के 2020-21 दौरे पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने काफी ज्यादा परेशान किया था. उन्होंने खुलासा किया कि रवि शास्त्री तो रोजाना क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से लड़ाई करते थे.
शार्दुल ठाकुर का बड़ा खुलासा
शार्दुल ठाकुर ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के होटल में चार या पांच दिनों तक हाउसकीपिंग सर्विस ही नहीं थी. अगर आपको बेडशीट चेंज करानी होती थी तो पांच फ्लोर चढ़कर ऊपर जाना होता था वो भी तब जब आप थके हों.शार्दुल ने बताया कि उस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान टिम पेन इंटरव्यू में लगातार झूठ पर झूठ बोल रहे थे, वो बस अपनी छवि बचा रहे थे.
शार्दुल ने आगे कहा, ‘सच मैं जानता हूं. जब विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया से वापस गए तो कप्तान अजिंक्य रहाणे और रवि शास्त्री लगातार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से अपने हक के लिए लड़ाई करते थे.’ बता दें टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीती थी. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर 2-1 से हराया था. टीम इंडिया पिछले दो दौरों पर ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत चुकी है.
अब नवंबर में ऑस्ट्रेलिया जाएगी टीम इंडिया
टीम इंडिया को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां वो पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस बार सीरीज का आगाज पर्थ से होगा. इसके अलावा एडिलेड, ब्रिसबेन, मेलबर्न और सिडनी में भी टेस्ट मैच खेले जाएंगे. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू होगी वहीं आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा.