विराट कोहली सेमीफाइनल में फेल नहीं होते, इस खबर ने सेमीफाइनल से पहले बढ़ाई इंग्लैंड की टेंशन

विराट कोहली के लिए ये T20 वर्ल्ड कप अब तक भले ही अच्छा नहीं गुजरा है. लेकिन, अब उनके अच्छे दिन आने वाले हैं. अब विराट बल्ले से गरजने वाले हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि मुकाबला सेमीफाइनल का है, जहां वो कभी फेल नहीं होते. इंग्लैंड को यही चिंता सताए जा रही है, सवाल ये कि विराट को रोकेंगे कैसे? बड़ी बात ये है कि सेमीफाइनल मुकाबले का मतलब नॉक आउट से है. मतलब यहां जो हारा वो घर जाएगा. T20 वर्ल्ड कप के ऐसे मुकाबलों में विराट और नहीं डिगते और जमकर रन बनाते हैं.
विराट कोहली ने हालांकि T20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक खेले 6 मैचों में सिर्फ 66 रन ही बनाए हैं. इस प्रदर्शन के बाद उनके फॉर्म और ओपनिंग करने जैसे दोनों फैसले पर सवाल उठने लगे हैं. लेकिन, T20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में विराट के जिस फॉर्म पर सवाल उठ रहा है, वो अब लौट सकता है. हमारे ऐसा कहने के पीछे की वजह है विराट से जुड़े आंकड़े.
नॉकआउट मुकाबले में विराट कोहली
विराट कोहली ने T20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट में अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 152.38 की स्ट्राइक रेट से 288 रन बनाए हैं. कमाल की बात ये कि उन्होंने चारों ही मैचों में अर्धशतक लगाया है. वहीं उनका बैटिंग औसत 144 है. इन चारों नॉकआउट में विराट ने 3 सेमीफाइनल और 1 फाइनल खेला है.
इंग्लैंड से बदले का मौका अच्छा है!
विराट कोहली ने T20 वर्ल्ड कप की पिच पर पिछला नॉक आउट मैच इंग्लैंड के खिलाफ साल 2022 में एडिलेड में सेमीफाइनल के तौर पर खेला था. विराट ने उस मैच में 40 गेंदों पर 50 रन तो बनाए थे. लेकिन भारत को वहां 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में इस बार विराट कोहली के पास सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार का हिसाब बराबर करने का भी मौका होगा.
T20 में भारत बनाम इंग्लैंड
T20 इंटरनेशनल की पिच पर भारत और इंग्लैंड की टीमें 24वीं बार भिड़ने जा रही हैं. इससे पहले खेले 23 मैचों में 12 बार भारत जीता है जबकि 11 बार जीत इंग्लैंड को मिली है. T20 वर्ल्ड कप की पिच पर दोनों टीमें 5वीं बार आमने-सामने होंगी. इससे पहले खेले 4 मुकाबलों में खेल बराबरी का रहा है. भारत और इंग्लैंड दोनों ने 2-2 मैच जीते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *