विराट-गंभीर के KISS वाले वीडियो की सच्चाई क्या है? जमकर हो रहा वायरल
टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 280 रनों से बाजी मारी. अब दोनों टीमें सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच में आमने-सामने होंगी. ये मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत 27 सितंबर से होगी. लेकिन इस मुकाबले से पहले विराट कोहली और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ये दोनों दिग्गज एक दूसरे को किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो ने हर किसी को हैरान कर दिया है. लेकिन वीडियो की सच्चाई जानकर आप चौंक जाएंगे.
विराट-गंभीर ने एक-दूसरे को किया KISS?
दोनों टीमों के बीच खेली जा रही इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली और गौतम गंभीर में काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली है. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि प्रैक्टिस सेशन के दौरान दोनों दिग्गज एक-दूसरे को किस कर रहे हैं. लेकिन ये वीडियो असली नहीं है. दरअसल, विराट कोहली और गौतम गंभीर के एक फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है और AI की मदद से इसे वीडियो में बदला गया है.
Delhi Bois Bhaichara pic.twitter.com/mHzAOyaX5q
— Abhishek (@be_mewadi) September 25, 2024
दरअसल, कानपुर में नेट प्रैक्टिस के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर एक दूसरे के साथ वक्त बिताते हुए नजर आए थे. इस दौरान गंभीर ने कोहली की दाढ़ी पर हाथ लगाया था. माना जा रहा है कि विराट की दाढ़ी पर कुछ लगा होगा, जिसे गंभीर ने हटाया था. ये फोटो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ था. अब इसी फोटो का इस्तेमाल करके ये वीडियो बनाया गया है.
Virat Kohli with Gautam Gambhir in the practice session. pic.twitter.com/O2Qcd4pTbe
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 25, 2024
डीपफेक वीडियो का भी हो चुके हैं शिकार
ये पहला मौका नहीं है, विराट इससे पहले भी डीपफेक वीडियो का शिकार बन चुके हैं. पिछले महीने भी उनका एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, उसमें वह शुभमन गिल की जमकर आलोचना करते हुए खुद को लीजेंड बता रहे थे. लेकिन वो वीडियो भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके बनाया गया था. विराट के अलावा सचिन तेंदुलकर का भी डीपफेक वीडियो वायरल हो चुका है. वहीं, कई ऐसे सेलिब्रिटी हैं जो इसका शिकार बन चुके हैं.