विराट-बाबर एक ही टीम में खेलेंगे? जय शाह 17 साल बाद वो करने वाले हैं जो कोई नहीं कर सका
बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह हाल ही में आईसीसी के नए चेयरमैन बने हैं. क्रिकेट की दुनिया में इसे सबसे बड़ा पद माना जाता है. इस पद को मिले उन्हें अभी एक महीने भी नहीं हुए और वो एक ऐसा काम करने जा रहे हैं, पिछले 17 सालों में कोई भी नहीं कर सका. दरअसल, क्रिकेबज की रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही एफ्रो-एशिया कप की शुरुआत हो सकती है. इसके लिए आईसीसी ने बातचीत शुरू कर दी है. अगर ऐसा हुआ तो क्रिकेट में एक अविश्वसनीय नजारा भी देखने मिल सकता है. विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे भारतीय खिलाड़ियों और पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम और शाहीन अफरीदी एक ही टीम से खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
जय शाह कर सकते हैं अविश्वसनीय काम
एशियन पूरी दुनिया को पता है कि भारत और पाकिस्तान के संबंध अच्छे नहीं हैं. दोनों देश आईसीसी और एशिया कप के अलावा कोई और टूर्नामेंट नहीं खेलते हैं. ऐसे में दोनों टीमों के खिलाड़ियों का एक-दूसरे के खिलाफ तो दूर एक ही टीम में खेलते हुए देखना अविश्वसनीय हो सकता है. लेकिन आईसीसी के नए चेयरमैन जय शाह इस नामुमकिन काम को मुमकिन कर सकते हैं.
एफ्रो-एशिया कप आखिरी बार 2007 में खेला गया था. इस इंटरकॉन्टिनेंटल टूर्नामेंट को उसके बाद से बंद कर दिया गया था. लेकिन अब जय शाह आईसीसी के चेयरमैन बन चुके हैं. इससे पहले वह बीसीसीआई सचिव होने के साथ एशियन क्रिकेट काउंसिल के भी हेड थे. ऐसे में उनका पद खाली हो चुका है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी एसीसी की जिम्मेदारी दी जा सकती है. इसके साथ ही एफ्रो-एशिया कप की फिर से शुरुआत हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, दो साल पहले ही इसे लेकर बातचीत शुरू हो गई थी.