विराट-रोहित के बाद अब जसप्रीत बुमराह भी ले लेंगे रिटायरमेंट? वानखेडे स्टेडियम में खुद किया बड़ा खुलासा

जसप्रीत बुमराह इस वक्त टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी बने हुए हैं. भारतीय टीम जब भी मुश्किल में फंसती है, कप्तान उन्हें ही याद करते हैं और वो हनुमान बनकर संकट से निकाल देते हैं. टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में उन्होंने इस काम को बखूबी निभाया. उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा लंबे समय से टीम का भार ढोते आए हैं, लेकिन अब उन्होंने अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. इस बीच वानखेडे स्टेडियम में सम्मान समारोह के दौरान जसप्रीत बुमराह ने अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.
कब रिटायरमेंट लेंगे बुमराह?
जसप्रीत बुमराह की घातक और इकॉनमिकल गेंदबाजी की वजह से ही भारतीय टीम 17 सालों के बाद टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीत पाई है. उनके इसी कारनामे की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया और 4 जुलाई को जब वानखेडे में उनका सम्मान समारोह हुआ, तो पूरा स्टेडियम बूम-बूम बुमराह के नारों गूंज उठा. इस दौरान उनसे रिटायरमेंट प्लान के बारे में पूछा गया. बुमराह ने इसका जवाब मुस्कुराते हुए दिया. उन्होंने कहा कि ये अभी शुरुआत है, रिटायरमेंट अभी बहुत दूर है. इतना कहकर बुमराह ने भारतीय फैंस को खुशखबरी दे दी है. यानि वो अभी कहीं नहीं जा रहे हैं और आने वाले समय में चैंपियंस ट्रॉफी, वनडे वर्ल्ड कप समेत कई आईसीसी टूर्नामेंट में कहर बरपाते दिखेंगे.
जीत के बाद दो-तीन बार रोए बुमराह
बुमराह ने इस इंटरव्यू के दौरान अपने इमोशनल मोमेंट का भी खुलासा किया. उन्होंने बताया कि आमतौर पर वो किसी भी मैच के बाद रोते नहीं हैं. अपनी भावनाओं पर काबू रखते हैं, लेकिन जब टी20 वर्ल्ड कप जीतकर अपने बेटे अंगद के सामने देखा, तो उनसे रहा नहीं गया. वो इसके बाद दो-तीन बार रोए.
विराट ने बताया राष्ट्रीय खजाना
वानखेडे में सम्मान समारोह के दौरान विराट कोहली भी मौजूद थे. उन्होंने इस दौरान जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की. कोहली ने उन्हें नेशनल ट्रेजर यानि राष्ट्रीय खजाना बताया. विराट ने कहा कि पूरे टी20 वर्ल्ड कप के दौरान बुमराह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे, जो भारतीय टीम को बार-बार गेम में वापस लाते रहे और मैच जिताते रहे. बता दें कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान बुमराह ने 15 विकेट लिए और उनकी केवल 4.17 की रही.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *