विवादों के बीच पोस्टपोन हुई कंगना रनौत की Emergency, अब 6 सितंबर को नहीं होगी रिलीज

ट्रेलर सामने आने के बाद से ही कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ विवादों में चल रही है. पहले पंजाब में इस फिल्म की रिलीज पर रोक की मांग हुई. उसके बाद ऐसी भी खबर आई है कि फिल्म को रिलीज होने में बस कुछ ही दिन में बचे हैं, लेकिन अभी तक सेंसर बोर्ड की तरफ से इस फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं मिला है. अब ऐसी खबर है कि ये फिल्म पोस्टपोन हो गई है. अब अपने तय डेट पर ये फिल्म रिलीज नहीं होगी.
ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर इस बारे में जानकारी शेयर की है. उन्होंने X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट किया और लिखा, “इमरजेंसी पोस्टपोन हो गई है. 6 सितंबर को ये फिल्म रिलीज नहीं होगी.” हालांकि, इस बारे में कंगना की तरफ से अभी कोई भी ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की गई है. 14 अगस्त को इस फिल्म का ट्रेलर सामने आया था. उसके बाद से ही विवाद जारी है.

#BreakingNews…#Emergency postponed… Won’t release on 6 Sept 2024.#ZeeStudios #KanganaRanaut pic.twitter.com/l60OnnegTD
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 1, 2024

कोर्ट में CBFC ने क्या जानकारी दी थी?
कुछ समय पहले पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी, जिसके जरिए पंजाब में इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई. याचिका में ये कहा गया था कि इस फिल्म में सिखों को गलत तरीके से दिखाया गया है. हाल ही में कोर्ट में याचिका पर सुनवाई हुई थी. सुनवाई के दौरान सेंसर बोर्ड ने कोर्ट को ये जानकारी दी थी कि अभी फिल्म को रिलीज करने के लिए सर्टिफिकेट नहीं दिया गया है.
सेंसर बोर्ड की तरफ से ये भी कहा गया था कि फिल्म को लेकर शिकायतें मिली हैं. फिल्म को देखा जा रहा है. अगर फिल्म में कुछ ऐसा पाया गया, जिससे सिखों की भावनाओं को ठेंस पहुंच सकता है तो उस सीन को फिल्म से हटाया जा सकता है. CBFC की तरफ से दी गई इस जानकारी के बाद से ही ऐसी चर्चा था कि ये फिल्म पोस्टपोन हो सकती है. और अब वैसा ही हुआ. हालांकि, ये पहली बार नहीं बल्कि इससे पहले भी इस फिल्म की रिलीज डेट टल चुकी है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *